Loading election data...

Bihar News: गया के लोगों को मिलेगी स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात, जेपी नड्डा इस दिन करेंगे उद्घाटन

छह सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा गया में स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है. इस अस्पताल में कई आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं. जिससे लोगों को अब गंभीर बीमारी के इलाज के लिए भी बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.

By Anand Shekhar | September 2, 2024 7:05 PM
an image

Bihar News: गया शहर में स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन को भव्य बनाने पर विशेष ध्यान सरकार के स्तर से भी दिया जा रहा है. छह सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा इसका उद्घाटन होना तय है. उनके गया आगमन को विशेष बनाने के लिए भाजपा भी जोर-शोर से तैयारी कर रही है. अस्पताल व जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारी की जा रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का दौर चला रहा है. ताकि, इसका फायदा सतारुढ़ दल को विधानसभा चुनाव में मिल सके.

तीन सितंबर को शुरू होगा चार विभागों में ओपीडी

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, तीन सितंबर से इस बिल्डिंग में चार विभागों के मरीजों के लिए ओपीडी शुरू किया जा रहा है. इसमें यूरोलॉजी, हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी शामिल हैं. इन विभागों में सरकार की ओर से डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. ऐसे इन चारों विभागों के अलावा सीटीवीटी, नेफ्रोलाॅजी व नियोनेटोलॉजी में डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. इनकी प्रतिनियुक्ति का इंतजार किया जा रहा है.

लगाए गए हैं कई आधुनिक उपकरण

अस्पताल सूत्रों का कहना है कि हॉस्पिटल के अंदर कई अत्याधुनिक उपकरणों के साथ लगभग संसाधनों को लगा दिया गया है. यहां पर कई मॉडलर ओटी बनाये गये हैं. इसके अलावा मरीजों की जांच के लिए एमआरआइ, एक्स-रे आदि मशीनें भी लगायी गयी हैं. करीब 200 करोड़ की लागत से बने हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता पर पूरा ध्यान दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि इस हॉस्पिटल के पूरी तौर से चालू होने के बाद एएनएमएमसीएच से मरीज को बाहर रेफर करने की कोई जरूरत नहीं होगी. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: बिहार जमीन सर्वे क्या है, क्या होता है खतियान? जानें तमाम सवालों के जवाब

ओपीडी के लिए बैठाये जा रहे कर्मचारी

रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तीन और इसके अलावा वार्ड ब्वॉय, सफाई कर्मचारी की तैनाती करने को लेकर मंथन चल रहा है. कंप्यूटर आदि की खरीद का निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं, अस्पताल प्रशासन की ओर से कोशिश हो रही है कि मंत्री के प्रोग्राम से पहले हर स्तर पर तैयारी को बेहतर तरीके से पूरा कर लिया जाये. किसी तरह की कमी को नहीं छोड़ा जाये. इसके लिए अस्पताल की ओर से कई कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. 

क्या कहते हैं अधीक्षक

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन छह सितंबर की शाम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करेंगे. फिलहाल, चार विभागों के ओपीडी की शुरुआत तीन सितंबर से की जा रही है. तीन विभागों में डॉक्टरों के ज्वाइन नहीं करने के चलते ओपीडी नहीं शुरू किया जा सका है. डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति होने के बाद सभी में इलाज शुरू कर दिया जायेगा.

डॉ विनोद कुमार सिंह, अधीक्षक, एएनएमएमसीएच
Exit mobile version