गया न्यूज : जिले में 15 नवंबर से नाइट ब्लड सर्वे प्रस्तावित
गया़
जिले में 10 फरवरी 2025 से फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत फाइलेरिया से बचाव के लिए फाइलेरियारोधी दवा खिलायी जायेगी. सर्वजन दवा सेवन अभियान से पूर्व नाइट ब्लड सर्वे भी किया जाना है. नाइट ब्लड सर्वे कर लोगों में माइक्रोफाइलेरिया परजीवी की मौजूदगी का पता लगाया जायेगा. राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नाइट ब्लड सर्वे के सफल संचालन को लेकर सोमवार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल के सभागार में जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम व सीएचओ एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व एएनएम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक, विश्व स्वास्थ्य संगठन से जोनल कॉर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार व अरुण कुमार आदि मौजूद थे. डॉ हक ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे 15 नवंबर से प्रस्तावित है. इसको लेकर इस एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. पिछली बार जिले में 16 पीएचसी तथा तीन यूपीएचसी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराने के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान चलाया गया था. वर्ष 2025 में 10 फरवरी से पुन: अभियान चलाया जाना है.इन जगहों होगा नाइट ब्लड सर्वे
अतरी, आमस, बेलागंज , बोधगया, फतेहपुर, गुरारू, गुरुआ, इमामगंज, खिजरसराय, कोंच, मोहरा, नीमचक बथानी, परैया, सदर प्रखंड, टिकारी, वजीरगंज, रामसागर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इकबाल नगर तथा आंबेडकर नगर यूपीएचसी में दो जगहों पर नाइट ब्लड सर्वे के लिए दो सेशन साइट बनाये जायेंगे. इसके अलावा बाराचट्टी, टनकुप्पा, बांकेबाजार, डोभी, मानपुर, मोहनपुर, शेरघाटी, भुसुंडा यूपीएचसी, तेलबिगहा यूपीएचसी, डेल्हा यूपीएचसी, घुघरीटांड़ व कटारी हिल यूपीएचसी के अंतर्गत तीन सेशन साइड का चयन हुआ है. यहां नाइट ब्लड सर्वे किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है