22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीट वेव ने दो की ले ली जान, स्पेशल वार्ड में 26 मरीजों का चल रहा इलाज

एएनएमएमसीएच के स्पेशल वार्ड में हीट वेव के कहर ने दो जानें गुरुवार की सुबह ले ली. अस्पताल के हीट वेव वार्ड में फिलहाल 26 मरीजों का इलाज चल रहा है.

गया. एएनएमएमसीएच के स्पेशल वार्ड में हीट वेव के कहर ने दो जानें गुरुवार की सुबह ले ली. अस्पताल के हीट वेव वार्ड में फिलहाल 26 मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि अस्पताल में अब तक 192 मरीज भर्ती हुए हैं. इसमें 155 को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. 11 मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गयी है. फिलहाल अस्पताल में 26 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि हीट वेव से पीड़ित मरीज हर दिन शाम के समय में इमरजेंसी पहुंच रहे हैं. इससे बचने या फिर प्रभावितों की संख्या कम करने का एकमात्र उपाय परहेज बरतना है. धूप में बिना काम के बार नहीं निकलें. आवश्यकता होने पर भरपेट भोजन व पानी लेने के साथ गमछा सिर पर जरूर रखकर ही बाहर निकलें. किसी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत ही अस्पताल मरीज को पहुंचाएं. डॉ पासवान ने बताया कि अस्पताल में विषम परिस्थिति से निबटने की तैयारी पूरी है. धीरे-धीरे अब हीट वेव का प्रकोप कम हो रहा है. इसके बाद भी सतर्क रहने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें