पारा @45.1 डिग्री, 15 से मौसम में आ सकता है बदलाव गया. गया फिर से हीट वेव की चपेट में आ गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 जून तक हीट वेव जारी रहने की संभावना जतायी गयी है. सोमवार को हीट वेव के साथ अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रविवार को 44.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस था. गौरतलब है कि 30 मई को भी अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.0 डिग्री था, जबकि 29 मई को इस गर्मी के मौसम का सबसे अधिक तापमान 47.4 डिग्री व न्यूनतम 30.0 डिग्री सेल्सियस हो गया था. 15 जून के बाद मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. पिछले चार दिनों से गया का तापमान फिर 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह रहा है. रविवार से ही हीट वेव चल रहा है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने 15 जून तक सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन को बंद रखने का आदेश जारी किया है. अब स्कूल 18 जून को खुलेंगे. 16 जून को रविवार व 17 जून को बकरीद की छुट्टी रहेगी. सुबह होते ही भीषण गर्मी के बीच तपिश इतनी बढ़ जा रही है कि सड़कों पर अति आवश्यक काम रहने पर ही लोग बाहर निकल रहे हैं. बाजार में शाम छह बजे के बाद ही आवाजाही देखी जा रही है. लोग खरीदारी करने शाम छह बजे के बाद ही अमूमन निकल रहे हैं. चिलचिलाती धूप व गर्म हवा के थपेड़े से पशु-पक्षी भी खासे परेशान दिख रहे हैं. नदी, नाले व तालाब आदि जलश्रोतों के सूखने की वजह से मवेशियों को स्नान करने तो छोड़, पीने का पानी भी मयस्सर नहीं हो रहा है.
Read Also : Gaya Weather: गया में लगातार दूसरे दिन 5 डिग्री से कम रहा न्यूनतम तापमान, जानें कब मिलेगी ठंड से राहत?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है