आमस.
प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम तेज आंधी के साथ हुई मूसलधार बारिश से काफी क्षति हुई है. एक ओर जहां कई वृक्ष उखड़ गये हैं. वहीं, बिजली के तार और खंबे को भी नुकसान पहुंचा है. अकौना निवासी कृष्णा दास के पक्के मकान पर बरगद का पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ है. जयंत कुमार ने बताया कि पेड़ गिरने से मकान की दिवार, छज्जा, पानी की टंकी के अलावा बिजली के तार और खम्बा को भी नुकसान पहुंचा है. सुग्गी में भी पेड़ और बिजली के खंबे के गिरने की खबर है. अकौना पैक्स अध्यक्ष राशिदुल हक ने बताया कि कोरमथू गांव में भी एक पेड़ गिर गया है, जबकि बिजली तार टूट गया है. इधर झरी निवासी रामदयाल चौधरी के मकान पर भी पीपल का पेड़ गिरने से क्षति हुई है. समाजसेवी तनवीर आलम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्यारह नंबर वार्ड में नल जल की टंकी भी गिर गया है. इसके अलावा दर्जनों स्थानों पर मकान दुकान के कर्कट और बोर्ड के उड़ जाने की सूचना है. मध्य विद्यालय अकौना की छत से पानी का टंकी नीचे गिर गया है. कुछ स्थानों पर बर्फबारी की भी खबर है. सबसे अधिक कठिनाई शादी समारोह की तैयारी में लगे लोगो को हुई है. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर शादी के पंडाल और शामियाना उड़ गये हैं, जिससे काफी क्षति पहुंची है. मूसलधार वर्षा होने से प्याज़, टमाटर और गेहूं को भी नुकसान पहुंचा है. खबर लिखे जाने तक तीन घंटे से प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है.