हेलो सर, तबीयत ठीक नहीं है, दफ्तर नहीं आयेंगे
अगर आपको अचानक से सर्दी, बुखार या फिर खांसी हो गयी है, तो दफ्तर आने की जरूरत नहीं है़ ऐसी स्थिति में सिर्फ फोन से अपने वरीय अधिकारी को सूचना देनी होगी़
गया : अगर आपको अचानक से सर्दी, बुखार या फिर खांसी हो गयी है, तो दफ्तर आने की जरूरत नहीं है़ ऐसी स्थिति में सिर्फ फोन से अपने वरीय अधिकारी को सूचना देनी होगी़ ऐसे मामलों में अनुपस्थित अवधि को देय अवकाश के रूप में समायोजित किया जायेगा़ संबंधित मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार की ओर से स्पष्ट आदेश जारी किये गये हैं.
आदेश में कहा गया है कि जिन पदाधिकारियों व कर्मचारियों की तबीयत ठीक नहीं है़,वे कार्यालय नहीं आयेंगे़ कार्यालय नहीं आने की सूचना दूरभाष पर अपने नियंत्री पदाधिकारी को देंगे़ खांसी, जुकाम व बुखार जैसे मामलों में नियंत्री पदाधिकारी से स्पष्ट आदेश प्राप्त कर ही ऐसे पदाधिकारी व कर्मचारी वापस कार्यालय में योगदान देंगे़
यह आदेश नियमित, संविदा व सभी प्रकार के आउटसोर्सिंग के आधार पर कार्यरत कर्मियों पर भी तत्काल प्रभाव से लागू होगा़ आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी कार्यालय प्रधान यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कार्यालय में भीड़ नहीं हो़ सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन हो़ यही अल्टरनेट डे की प्रक्रिया के तहत समूह ग व अन्य अधीनस्थ कर्मियों को कार्यालय आने की अनुमति हो़