Gaya News : कुंभ को लेकर गया जंक्शन पर यात्रियों को सीधे कंट्रोल रूम से मिलेगी सहायता
Gaya News : महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोर-शोरों पर चल रही हैं. इसी क्रम में गया रेलवे स्टेशन से भी एक अच्छी खबर सामने आयी है.
गया. महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोर-शोरों पर चल रही हैं. इसी क्रम में गया रेलवे स्टेशन से भी एक अच्छी खबर सामने आयी है. रेलवे द्वारा महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाड़ियों की सटीक जानकारी देने के लिए एक कंट्रोल रूम खोला गया है. इसमें तीन शिफ्टों में अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. इस कंट्रोल रूम से यात्रियों को ट्रेन की सूचना, प्लेटफॉर्म की सूचना व अतिरिक्त सहयोग किया जायेगा. इसके अलावा वृद्ध महिला, पुरुष व दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी है, ताकि प्लेटफॉर्म से ट्रेनों तक आने-जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. बता दें कि कुछ ही दिन में शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए रेलवेने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस संबंध में पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. रेलवे ने गया रेलवे स्टेशन से जानेवाली गाडियों में अतिरिक्त व्यवस्था की है. साथ ही अलग-अलग रूटों पर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया है.
शुरू हुई गया-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 03689 गया-प्रयागराज जंक्शन तक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और आठ, नौ, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी तक शुरू किया गयाहै. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03690 प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और आठ, नौ 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है