Gaya News : हांगकांग के स्टार सिंगर डॉनी ने सनातन परंपरा से किया कर्मकांड

Gaya News : अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को बोधगया स्थित शंकराचार्य मठ में विदेशी श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा की. इनमें ताईवान,ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग व थाइलैंड के नागरिक शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 9:35 PM

बोधगया. अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को बोधगया स्थित शंकराचार्य मठ में विदेशी श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा की. इनमें ताईवान,ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग व थाइलैंड के नागरिक शामिल थे. भारत की वैदिक परंपरा और संस्कार की धमक विदेशों में भी प्रभावी हो रहा है व यह संस्कार लोगों को मोक्ष प्राप्ति स्थल तक खींच ला रही है. इसी का प्रभाव है कि हांगकांग के स्टार सिंगर डॉनी ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए शंकराचार्य मठ में पूजा-अर्चना की. 13 आचार्यों के सानिध्य में कर्मकांड कराया गया. उन्हें आचार्यों ने मां भगवती की पूजा करायी. चीन व हांगकांग के प्रसिद्ध गायक डॉनी ने कहा कि मुझे बोधगया आकर असीम शांति मिली. मुझे अपने पूर्वजों से बोधगया के बारे में जानकारी मिली थी. इस कारण उनकी आत्मा की शांति के लिए सनातन परंपरा से पूजा व कर्मकांड कराया. हमारा यह आध्यात्मिक पूजा बोधगया के शंकराचार्य मठ और वट्पा बौद्ध मठ में सात दिनों तक चलेगा. मेरे साथ अन्य देशों के श्रद्धालु भी शामिल हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version