राज्य में गया सबसे गर्म, अधिकतम पारा 42.6 डिग्री

राज्य में गया रविवार को फिर हॉट सीट पर बैठा. दिन भर चली हीट वेव. ऊमस भरी गर्मी रही. बिजली भी बीच-बीच में दगा देती रही और आवाजाही लगी रही, जिससे लोग और भी परेशान रहे

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2020 5:56 AM

गया : राज्य में गया रविवार को फिर हॉट सीट पर बैठा. दिन भर चली हीट वेव. ऊमस भरी गर्मी रही. बिजली भी बीच-बीच में दगा देती रही और आवाजाही लगी रही, जिससे लोग और भी परेशान रहे. मौसम विभाग के वैज्ञानिक के मुताबिक इस सप्ताह के 26 मई तक तापमान 44 डिग्री के पार जाने की संभावना है. रविवार को गया का मई महीने का अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शनिवार को गया का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस था.

शनिवार की तुलना में रविवार को अधिकतम तापमान करीब चार डिग्री सेल्सियस ऊपर गया.रविवार को राज्य के अन्य जिलों का तापमानरविवार को गया के अलावा राज्य के अन्य मुख्य शहरों का तापमान इस प्रकार रहा. पटना का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री जबकि छपरा का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा.मई महीने का पिछले 50 वर्षों का नहीं टूटा है रिकॉर्ड

गौरतलब हो कि गया का पिछले 50 वर्षों का मई महीने का अब तक का रिकॉर्ड नहीं टूटा है. 24 मई 2015 को अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री था,15 मई 2010 को गया का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री व 14 मई 1970 को सबसे अधिक 47.1 डिग्री सेल्सियस था. इस बीच अब तक 2015 से लेकर 2019 तक 46 डिग्री तक तापमान जा चुका है.

गर्मी ने बरपाया कहररविवार को गर्मी ने ऐसा कहर बरपाया कि ठंडा पानी भी 10 मिनट के अंदर गर्म हो जा रहा था. दिन भर चिलचिलाती धूप के बीच हीट वेव चली और ऊमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह गर्मी कहर बरपाएगी. आसमान में छिटपुट बादल छाये रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं जतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version