Loading election data...

मूसलधार बारिश से घर गिरा

मूसलधार बारिश से घर गिरा

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:54 PM
an image

आमस. प्रखंड क्षेत्र की अकौना पंचायत अंतर्गत बैदा गांव में सोमवार की अहले सुबह एक विधवा का घर गिर जाने से हजारों रुपये की क्षति पहुंची है. विधवा रशीदा खातून बताती हैं कि कच्चे खपड़ैल मकान में मात्र दो कमरे थे. इस पर प्लास्टिक डाल कर किसी तरह गुजारा कर रहे थे. लेकिन, विगत कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जर्जर दीवार व छप्पर वाला कमरा गिर पड़ा. इससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि महिला के पति मो नासिर का करीब चार वर्ष पूर्व निधन हो गया है. वह ऑटो चला कर किसी तरह अपनी तीन बेटियों और चार मासूम बेटों की परवरिश करता था. उनकी मृत्यु के बाद परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था. फिलहाल, लोगों की सहायता से किसी तरह विधवा मां बच्चों की परवरिश कर रही हैं. ग्रामीणों ने स्थानीय अधिकारियों से उचित मुआवजे देने की मांग की है. अकौना पंचायत के सरपंच पति जाकिर अहमद ने बताया कि इस बात की सूचना आमस बीडीओ नीरज कुमार रॉय, सीओ अरशद मदनी व मुखिया किशोर मांझी को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version