Gaya News : जया किशोरी की कथा में पूरे देश से श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद
Gaya News : प्रखंड के दखनेर में भागवत ज्ञान यज्ञ आयोजन को लेकर समितियों का गठन रविवार की बैठक में हुआ. आगामी एक से आठ फरवरी तक संचालित यज्ञ में विश्वविख्यात कथावाचिका जया किशोरी का साप्ताहिक प्रवचन कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनी.
परैया. प्रखंड के दखनेर में भागवत ज्ञान यज्ञ आयोजन को लेकर समितियों का गठन रविवार की बैठक में हुआ. आगामी एक से आठ फरवरी तक संचालित यज्ञ में विश्वविख्यात कथावाचिका जया किशोरी का साप्ताहिक प्रवचन कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनी. इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों भगवत प्रेमियों ने भाग लिया. आठ दिवसीय आयोजन की सफलता को लेकर पांच समिति का गठन किया गया. जया किशोरी कथा के व्यवस्थापक रोहित कुमार ने बताया कि यज्ञ के प्रवचन को लेकर अतिथियों के आगमन, आवासन, भोजन के साथ सभी जरूरी व्यवस्था पर समिति ने निर्णय लिया है. आयोजन में प्रखंड क्षेत्र के अलावा दूसरे प्रखंड व जिला सहित पूरे देश से श्रद्धालु शामिल होंगे. यज्ञ आयोजक युवक प्रिंस कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक से आठ फरवरी तक संचालित यज्ञ की कलश यात्रा सहित अन्य सुविधा को लेकर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर दिया गया है. इसके माध्यम से लोग भागीदारी के साथ अनुष्ठान में भाग ले सकेंगे. जलभरी में 1100 कलश के स्थापना पर सहमति बनी है. इस समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन पूरे बिहार के लिए मिसाल है. बैठक में राजेश पांडेय, अनिल शर्मा, संजय शर्मा, मुखिया सुनील कुमार शर्मा, राकेश कुमार चौबे, विनोद सिंह, चंदेश्वर मांझी, महेश शर्मा, अर्जुन सिंह, लखन सिंह, देवनंदन शर्मा, राजकिशोर पांडेय, पवन गुप्ता, दीपु भदानी व ब्रजेश कुमार उर्फ पिंकू आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है