गुरुआ.
गुरुआ प्रखंड के प्रसिद्ध स्थल बाबा बैजूधाम में तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. भीड़ को लेकर कमेटी के लोग सक्रिय दिखे. अहले सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हुई, जो देर शाम तक चली. कांवरियों का बड़ा जत्था गुरुआ के प्रसिद्ध स्थल भुरहा से जल उठाकर गाजे-बाजे के साथ बैजूधाम पहुंचा और बड़े ही श्रद्धा के साथ मंदिर में प्रवेश कर जलाभिषेक किया. पूजा-अर्चना भी की. दूसरी ओर कुछ शिव भक्त गुरारू के नकटी पुल से जल उठाकर सीधा बैजूधाम पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. मेला घूमने आये श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मोरहर नदी, मरहक पहाड़ के साथ-साथ हरे भरे मनोरम दृश्य का भी आनंद लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है