वाहन के धक्के से पति की मौत

वाहन के धक्के से पति की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:25 PM

अतरी. मानपुर-टेउसा सड़क पर उपथू मोड़ के निकट मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात चारपहिया वाहन ठोकर मारकर भाग निकला. इससे मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गयी. पत्नी व बच्चे घायल हो गये. इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक का नाम रवि कुमार (30 वर्ष) है. मृतक के पिता दिलीप प्रसाद ने अतरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रवि कुमार सरबहदा थाना क्षेत्र के सिमरौका गांव का रहने वाला था. पत्नी रेणु कुमारी, पुत्री संध्या कुमारी 11 वर्ष, आल्या कुमारी छह वर्ष व पुत्र रुस्तम कुमार आठ वर्ष सभी गोपालपुर गांव में शादी समारोह में एक ही मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ठोकर मारकर भाग निकला. मौके पर रहे आसपास के लोगों ने सूचना 112 पर डायल कर दी. उसे सीएचसी अतरी लाया गया. लेकिन, रवि कुमार की मौत हो चुकी थी. घायलों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, गया भेज दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version