19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे लेने गाजीपुर गया पति लापता

कैमूर न्यूज : मोहनिया थाने में पत्नी ने अनहोनी की आशंका जता दिया आवेदन

कैमूर न्यूज : मोहनिया थाने में पत्नी ने अनहोनी की आशंका जता दिया आवेदन

मोहनिया शहर.

स्थानीय थाना क्षेत्र के खजरा गांव निवासी सुनीता देवी ने अपने पति बजरंगी राम के लापता होने के मामले में बुधवार को मोहनिया थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि एक वर्ष पूर्व गाजीपुर जिला स्थित नगर हाल्ट थाना के सरहुला गांव निवासी अखिलेश राम के पुत्र सुरेश राम को एक लाख रुपया दिये थे. उन्होंने मेरे पति को 16 सितंबर 2024 को 90 हजार का चेक दिया था, जिसे मेरे पति स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा मोहनिया में जमा कराये थे. चेक को बैंक द्वारा बाउंस बताया गया. पुन: अखिलेश राम को चेक के बारे में बताने पर मेरे पति को पैसे देने के लिए 18 सितंबर 2024 को सरहुला बुलाया गया. इसके बाद मेरे पति पैसे लेने के लिए अपनी बाइक से यूपी के गाजीपुर स्थित सरहुला गांव अखिलेश राम के घर गये, तब से मेरे पति का कोई पता नहीं चला, मुझे अनहोनी की आशंका है. इसे लेकर मोहनिया थाना में आवेदन दे जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग पत्नी ने की है. इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि दोपहर में परिजन थाना पर मिलने आये थे. लेकिन, मामला गाजीपुर का होने के कारण उन्हें वहां आवेदन देने की बात कही गयी. मोहनिया थाना में आवेदन दिया गया होगा, तो शून्य प्राथमिकी दर्ज कर गाजीपुर के संबंधित थाना को भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें