गया न्यूज : एएनएमएमसीएच. जर्जर ट्विन वार्ड को दिया जा रहा नया लुक, खर्च हो रहे 1.78 करोड़ रुपये
गया. न
ये साल 2025 में एएनएमएमसीएच में काफी बदलाव के साथ सुविधाओं की बढ़ोतरी का लाभ लोगों को मिलने लगेगा. इसके लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर 32 बेडों का पीआइसीयू व 30 बेडों का आइसीयू इस वर्ष तैयार होकर चालू हो जायेगा. दोनों आइसीयू में करीब चार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इसके साथ ही जर्जर ट्विन वार्ड को नया लुक देने के लिए 1.78 करोड़ रुपये से जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है. इसके तैयार होने के बाद मरीजों को आसानी से रखा जा सकेगा. कई अन्य वार्डों में रह रहे सर्जरी व मेडिसिन विभाग के मरीजों को यहां शिफ्ट कर उसका उपयोग दूसरे मरीज के लिए किया जायेगा. इसके अलावा यहां पर 20 बेडों का कैदी वार्ड व 50 बेडों का बर्न वार्ड बनाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि दोनों वार्ड बनने के बाद कैदियों का इलाज करने में आसानी होगी, तो इंफेक्शन मुक्त रखकर बर्न मरीजों का इलाज हो सकेगा. अस्पताल में और कई तरह के बदलाव पर काम किये जा रहे हैं. इसमें बाहरी लुक सुधारने के लिए भी अस्पताल प्रशासन की ओर से काम किये जा रहे हैं. यहां की जर्जर हो चुका बिजली वायरिंग को भी सुधारने के लिए काम किया जा रहा है.अगले वर्ष में बढ़ जायेंगी सुविधाएं
2025 में अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है. कई स्तर पर व्यवस्था को व्यवस्थित कर दिया गया है. आइसीयू चालू होने व ट्विन वार्ड में काम पूरा हो जाने के बाद मरीजों का इलाज करने में काफी आसानी होगी. अस्पताल प्रशासन की ओर से कोशिश की जा रही है कि मरीजों को सुविधाएं आसानी से मिल सके.डॉ केके सिन्हा, अधीक्षक, एएनएमएमसीएच- फोटो- गया- 03
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है