14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गया में जवानों को उड़ाने की फिराक में थे नक्सली, जमीन के अंदर गाड़ रखे थे IED-डेटोनेटर और हथियार

बिहार के गया में नक्सलियों की साजिश को ध्वस्त कर दिया गया. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को उड़ाने की पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन सर्च ऑपरेश के दौरान जंगली इलाके से 22 किलो का IED और 13 डेटोनेटर समेत हथियार बरामद किए गए. सब जमीन के अंदर गाड़कर रखे थे..

बिहार में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और उनके नापाक मंसूबों को फेल किया जा रहा है. गया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो इस दौरान जवानों को बड़ी कामयाबी मिली. जंगली इलाकों में छापेमारी के दौरान 22 किलो आइडी बरामद किए गए. वहीं दर्जन भर से अधिक डेटोनेटर समेत हथियार भी बरामद किए गए हैं. जमीन के अंदर गाड़कर ये सारी सामग्री रखी गयी थी. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को उड़ाने का पूरा इंतजाम कर रखा था.

गयर में जमीन के अंदर गड़े मिले विस्फोटक

गया में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाते हुए एसएसबी 32वीं बटालियन की टीम ने शनिवार को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ एवं अन्य हथियार बरामद किये हैं. बटालियन के कमांडेंट ललित कुमार व उप कमांडेंट दीपक कुमार के निर्देशन में चलाये गये अभियान के दौरान कुंभी से तेरो जानेवाले रास्ते के बीच पहाड़ी में बकरझूली जंगल के पास से 22 किलो का आइइडी बरामद किया गया. वहीं देसी कट्टा व डेटोनेटर आदि भी बरामद किया गया है. सारे बिस्फोटक जमीन में गाड़ कर रखे गये थे.

Also Read: बिहार: यहां गांव में रोज घुस रहे मगरमच्छ, घर में निकल रहा कोबरा सांप, भय में जी रहे लोगों को किया गया अलर्ट..
जवानों को उड़ाने की थी तैयारी..

सुरक्षा बलों की ओर से सर्च अभियान चलाने के दौरान संबंधित स्थल पर से तीन देसी कट्टे, थर्नेट के अलावा 13 डेटोनेटर भी बरामद किये गये. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से विस्फोटक जमीन के नीचे रखे गये थे. पुलिस के द्वारा पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. ज्ञात हो कि संबंधित इलाका घोर नक्सलग्रस्त इलाका है और इसकी सीमा झारखंड राज्य से जुड़ती है. कंपनी कमांडर आयुष मिश्रा ने बताया कि झारखंड के इलाके से नक्सली इस इलाके में आ गये हैं और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से विस्फोटक को जमीन में गाड़ कर रखे हैं.

बांका में छापेमारी, नक्सली पकड़ाया..

बता दें कि इससे पहले भी बिहार में जमीन के अंदर गाड़े गए विस्फोटक कई बार बरामद किए जा चुके हैं. उधर, बांका में भी विशेष छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें एक नक्सली गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गयी. बेलहर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बगधसवा गांव में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया था. जिसमें पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. बेलहर पुलिस एवं लक्ष्मीपुर पुलिस ने बेलहर एसएसबी जवान के सहयोग से नक्सल विरोधी विशेष छापामारी अभियान बेलहर लक्ष्मीपुर सीमावर्ती क्षेत्र बगधसवा गांव तथा जंगलों में चलाया. इस क्रम में जमुई जिला अंतर्गत बरहट थाना क्षेत्र के दोबटिया गांव निवासी मंजय हेंब्रम उर्फ भोला हेंब्रम को पुलिस ने बगधसवा गांव स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया. राजू टुडू के घर से उसकी गिरफ्तार की गयी. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

कारोबारी का अपहरण करके जंगल में फेंका था शव

बता दें कि मंजय हेंब्रम कई माह से फरार चल रहा था, जो लक्ष्मीपुर थाना से पूर्व में नक्सली केस में भी जेल जा चुका है. पूर्व में इनका नक्सली इतिहास रहा है. लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 11/23 के मामले में तारापुर के एक पशु व्यवसायी मो. आमिर की लक्ष्मीपुर बेलहर सीमा क्षेत्र से ही अपहरण कर हत्या की गयी थी और जंगल में शव फेंक दिया गया था. नक्सली के पास से एक अपाची बाइक बरामद की गयी. जिसकी चोरी की शिकायत जमुई थाना में दर्ज है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि नक्सली बगधसवा गांव में छुपा है. जिस पर संयुक्त रूप से छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लक्ष्मीपुर पुलिस को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें