सरकार बनी, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलायेंगे : तेजस्वी

र्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को गुरुआ और बाराचट्टी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान गुरुआ हाइस्कूल के मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि देश में महागठबंधन की सरकार बन गयी, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलायेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 11:01 PM

गुरुआ/बाराचट्टी. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को गुरुआ और बाराचट्टी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान गुरुआ हाइस्कूल के मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि देश में महागठबंधन की सरकार बन गयी, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के साथ-साथ एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी देंगे. इससे पहले विधानसभा चुनाव में 10 लाख नौकरी देने का घोषणा की थी, लेकिन 17 महीने का मौका मिला, तो पांच लाख लोगों को नौकरी दी. देश में महागठबंधन की सरकार बनाकर देश से बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार दूर करें. वहीं मुकेश सहनी व अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि संविधान बचाने के लिए देश में महागठबंधन की सरकार बनायें. चुनावी सभा को विधायक विनय कुमार यादव, कुर्था के विधायक बागी कुमार वर्मा, देव के पूर्व विधायक सुरेश पासवान आदि ने संबोधित किया. बाराचट्टी हाइस्कूल के खेल मैदान में नेता तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 17 महीने के कार्यकाल के दौरान बड़े पैमाने पर नौकरियां दीं. आज इसी का परिणाम है कि युवा वर्ग उनकी ओर देख रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरी दी जायेगी और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जायेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इडी का भय दिखाकर नेताओं को जेल भेज रही है. यह खेल ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. सभा को मखदुमपुर के विधायक सतीश दास, मंजू अग्रवाल, विनय कुमार, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, जिप उपाध्यक्ष शीतल यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version