गया न्यूज : निगम क्षेत्र में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
गया.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत सपना था, उन्हीं के सपने को पूरा करने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. आज हम लोगों ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सड़क पर उतरकर लोगों से भी साफ-सफाई में सहभागिता की अपील की है. शहर के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं. हमेशा सहयोग मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा. शहर स्वच्छ रहेगा, तभी लोग भी स्वस्थ रहेंगे. यह बातें स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान की शुरुआत निगम क्षेत्र में करते हुए मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहीं. उन्होंने कहा कि विगत दो बार से स्वच्छता में गया जिला नंबर वन आ रहा है. इसीलिए, शहर के लोगों से अपील है कि स्वच्छता में भागीदारी निभाएं. अपने घर एवं बाहरी परिसर को साफ रखें, तभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा. इसकी शुरुआत आज चार वार्डों से हुई है. शहर की स्वच्छता में निगम के सफाईकर्मी काफी मेहनत करते हैं. लेकिन, बिना जन सहयोग से शत प्रतिशत सफाई संभव नहीं है. निगम स्वच्छता अभियान में सभी लोग सहयोग करें, तभी गया शहर स्वच्छ व सुंदर बन सकता है.सशक्त स्थायी समिति सदस्य डॉ अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता में चार एस का समायोजन किया गया है. इसमें एक एस स्वच्छता की जन-भागीदारी, स्वच्छ भारत के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के साथ इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देना है. दूसरा एस का मतलब संपूर्ण स्वच्छता से जोड़ा गया है. समय पर हर जगह सफाई कर चकाचक बनाना है. तीसरा एस का मतलब सफाईकर्मियों के समय-समय पर मेडिकल चेकअप के साथ उनकी सुरक्षा व आत्मसम्मान को भी जोड़ा गया है. इन सुविधाओं के लिए एक ही जगह व्यवस्था करने पर दिया गया है. चौथा एस में सभी वर्गों के लोगों को जोड़ कर इस अभियान को सफल बनाने में शामिल किया गया है. इसमें लोगों के साथ सामाजिक संगठनों, विकास संगठनों व निकाय प्रतिनिधियों को भी शामिल कर उनसे सहयोग की अपील की गयी है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता व सेवा अभियान के तहत दुर्गापूजा से शुरू अभियान छठ महापर्व तक चलेगा.
डेंगू की रोकथाम के लिए की फॉगिंग
स्वास्थ्य ही सेवा अभियान के तहत डेंगू की रोकथाम के लिए विभिन्न वार्डों में फॉगिंग में करायी गयी. अभियान में कोल्ड फोगर मशीन समेत अन्य संसाधन उपलब्ध थे. इसके साथ ही वार्डों में विशेष तौर पर सफाई अभियान चलाया गया है.अभियान में ये रहे शामिल
अभियान सात अक्तूबर से छह नवंबर तक चलाया जायेगा. इसमें सभी वार्डों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सोमवार को वार्ड नंबर एक, दो, तीन व 27 में आयोजित कार्यक्रम में मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य डॉ अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर, पार्षद लाछो देवी, जया देवी, स्वर्णलता वर्मा,ममता किरण, जितेंद्र वर्मा, वीरेंद्र कुमार गुड्डू, सिटी मैनेजर आसिफ सेराज, कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है