आरक्षण नहीं होता, तो मांझी व चिराग सांसद नहीं होते : चौधरी

प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मैरिज हॉल में राष्ट्रीय जनता दल के पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शिवनंदन यादव ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 7:54 PM

बांकेबाजार. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मैरिज हॉल में राष्ट्रीय जनता दल के पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शिवनंदन यादव ने की. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सह राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, टिकारी संगठन के राजद जिलाध्यक्ष सुभाष यादव, राजद के वरीय नेता सह जिला प्रधान महासचिव अजय प्रसाद दांगी उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि यदि आरक्षण नहीं होता तो आज चिराग पासवान व जीतन राम मांझी सांसद नहीं होते. परंतु यही लोग आज आरक्षण को खत्म करने पर तुले हुए हैं. उन्होंने पंचायत अध्यक्षों को कहा कि उपचुनाव में विजयी पाना है तो पंचायत स्तर पर मजबूती से पंचायत अध्यक्षों को काम करना होगा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड में अपने बूथों पर मतदाताओं को घर-घर जाकर राजद के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक से बताएं और उन्हें प्रेरित करें. वहीं, उन्होंने कहा कि अपने पंचायत स्थित अगर कोई मतदाता को प्रखंड या जिला के वरीय नेताओं से बात करने की आवश्यकता हो तो उन्हें बात कर राजद के प्रति उनकी निष्ठा को मजबूत करें. इस मौके पर राजद के शिव शंकर प्रसाद सिंह, अलखदेव यादव, इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद, डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष साजिद अहमद बागी, सुनीता चौधरी, नुरेशा खातून, सरिता कुमारी, रामलखन प्रसाद, रवि रंजय निलय, सुनील कुमार,अनुराग कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version