15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में टिकट नहीं मिला, तो चुना जायेगा दूसरा विकल्प : अनिल

दो दिवसीय महात्मा गणिनाथ गोविंद जयंती वार्षिक पूजनोत्सव सह सम्मेलन संपन्न

गया. अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा जिला शाखा व युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय महात्मा गणिनाथ गोविंद जयंती वार्षिक पूजनोत्सव सह सम्मेलन का समापन रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ. मंच का उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार गुप्ता, सच्चिदानंद प्रसाद व शुकुल प्रसाद ने किया. डॉ प्रांशु कुमार व डॉ प्रीति कुमारी ने समाज के लिए समर्पित भाव से सेवा करने का आश्वासन दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में शेरघाटी से उम्मीदवारी मिलना चाहिए. जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि गया जिले के सभी प्रखंड समिति के अध्यक्षों ने आह्वान किया है कि यदि समाज के नेता संतोष गुप्ता को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला तो विकल्प खुले हुए हैं. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने की. महाप्रसाद के भंडारे साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर महामंत्री शिव कुमार, कार्यवाहक महामंत्री अनिल कुमार भोला, पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार मधेशिया, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार बबलू, पूर्व प्रदेश युवाध्यक्ष संतोष गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अजय प्रसाद गुप्ता, मृत्युंजय कुमार, जीतू कुमार, अभिषेक कुमार, अमर कुमार मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें