गया में भयमुक्त चुनाव की तैयारी, आईजी बोले- हर तरह की नक्सली गतिविधियों से निपटने को प्रशासन तैयार
लोकसभा चुनाव को लेकर आइजी ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में नक्सली गतिविधि ने निपटने के लिए प्रशासन तैयार है.
गया जिला के इमामगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक आइजी क्षत्रनील सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में कई अहम दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं. चुनाव को लेकर इमामगंज में बनाये गये अस्थायी चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया गया है. बैठक में एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, डीएसपी अमित कुमार, थानाध्यक्ष सहित पुलिस महकमे के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे.
अधिकारियों ने की तैयारियों की समीक्षा
बैठक के बाद आइजी क्षत्रनील सिंह के अलावा कई अधिकारी इमामगंज थाना अंतर्गत रानीगंज बांस बाजार स्थित चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई अहम निर्देश दिये. चेकपोस्ट निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले फेज में ही गया में चुनाव है. जिसको लेकर एसएसपी, डीएसपी, थानाध्यक्ष आदि लोगों के साथ अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की.
चुनाव को लेकर बनाए गए अस्थायी चेकपोस्ट
आइजी क्षत्रनील सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि हर प्रकार की नक्सली गतिविधि से निबटने के लिए तैयार रहना. चुनाव को देखते हुए बनाये गये अस्थायी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि चेकपोस्ट हमारे लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि जितने भी अवैध मूवमेंट होती है उसे रोकने में चेकपोस्ट महत्वपूर्ण है. चेकपोस्ट पर लगे हुए अधिकारी और पदाधिकारी को उन्होंने कई निर्देश दिये हैं. उन्होंने अधिकारियों को बताया कि संवेदनशीलता के साथ जांच करें. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहें.
जहां भी आइइडी डंप की आशंका है, वहां सर्च किया जा रहा
आइजी ने नक्सल गतिविधि को ध्यान में रखते हुए कहा कि जहां भी आइइडी डंप की आशंका है, वहां सर्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स काफी संख्या में नियुक्त है. पदाधिकारी भी पहले से तैयारी में लगे हुए हैं. इसके साथ-साथ जितने भी अपराधी और नक्सली हैं, सब पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. गांव-गांव में क्रिमिनल को चिह्नित किया गया है. जो भी व्यक्ति डिस्टर्ब करने वाले हैं, उन्हें भी चिह्नित किया गया है.
आइजी ने बताया कि कई बूथों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करवाया गया था. उसमें से कुछ बूथों को अपने ओरिजिनल लोकेशन पर स्थापित किया जायेगा. वहीं कुछ बूथों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से उचित स्थान पर ही रखा जायेगा.
Also Read : बिहार में दल बदलने वाले उम्मीदवारों की चमकी किस्मत, पार्टियां तत्काल दे रही टिकट