Loading election data...

आइआइएम बोधगया ने मोहड़र गांव में की स्पर्श कार्यक्रम की शुरुआत

तुरी खुर्द में स्वास्थ्य सर्वेक्षण व महुड़र में कंबल वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:05 PM

बोधगया. आइआइएम बोधगया द्वारा ग्लैड भारत फाउंडेशन के सहयोग से स्पर्श (ग्रामीण छात्रों की समग्र शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों के नेतृत्व के लिए कदम) पहल की शुरुआत की गयी. प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के शैक्षिक सशक्तीकरण पर केंद्रित यह पहल आइआइएम बोधगया द्वारा गोद लिये गये पांच गांवों में से एक मोहदार गांव में की गयी. गोद लिये गये गांवों में तुरी बुज़ुर्ग, तुरी खुर्द, बापूनगर और रामपुर भी शामिल है. संस्थान इन गांवों में विभिन्न सामुदायिक विकास गतिविधियों में सक्रिय रूप से संलग्न है, जैसे तुरी खुर्द में स्वास्थ्य सर्वेक्षण व महुड़र में कंबल वितरण. आइआइएम बोधगया की सीएसआर कमेटी प्रगति के 12 छात्रों व तीन फैकल्टी, चेयरपर्सन-सीएसआर, डॉ सुरेश केजी, को-चेयरपर्सन- सीएसआर, डॉ जॉनसन अभिषेक मिंज एवं डॉ गार्गी रॉय की एक टीम ने ग्लैड भारत फाउंडेशन के अहमद एवं प्राथमिक विद्यालय, महुडर की प्रिंसिपल रूबी कुमारी के साथ छात्रों के लिए शिक्षा के अनुभवों को बढ़ाने के उद्देश्य से इस परियोजना को शुरू किया. इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के 100 से अधिक छात्रों की उपस्थिति ने इस पहल को समाज के उत्साह और सहयोग को दर्शाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version