इमामगंज. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान अगले माह इमामगंज प्रखंड में कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसी कड़ी में इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए इमामगंज में उच्च शिक्षा के लिए अपनी बात रखी है. केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि ””मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मिलने गया था, बातें तो वहां कई मुद्दों पर हुईं पर गया के इमामगंज के लिए एक खुशखबरी है. आगामी 13 फरवरी को मुख्यमंत्री जी का गया के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में प्रगति यात्रा के दौरान उच्च शिक्षा को लेकर बहुत बड़ी खबर मिलने वाली है, हमने चुनाव प्रचार के दौरान इमामगंज में उच्च शिक्षा को लेकर जो वादा किया था. उसे पूरा करने का समय आ गया है.””
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है