इमामगंज. प्रगति यात्रा के दौरान अगले सप्ताह इमामगंज इलाके में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा के मद्देनजर शनिवार को डीएम डॉ त्यागराजन अपनी टीम के साथ इमामगंज पहुंचे और प्रखंड कार्यालय के सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से अपनी समस्या रखी. इमामगंज में प्रतिदिन लगनेवाले जाम के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया. लोगो ने कहा कि जाम की समस्या के कारण प्रतिदिन खास कर स्कूली बच्चों को परेशानी होती है. इसके अलावा भी कई मुद्दों को प्रतिनिधियों ने उठाया. बैठक से पहले डीएम ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. नगर पंचायत इमामगंज के वार्ड पार्षद 11 के प्रतिनिधि संतोष कुमार सौंडिक ने डीएम से निवेदन किया कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में वार्ड पार्षदों को भी बुलाया जाय, ताकि अपनी समस्या को लोग बता सकें. जिस पर डीएम ने अगली बैठक में बुलाने की बातें कहीं. इस संबंध में डीएम ने बताया कि प्रखंडों का भ्रमण किया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों के द्वारा बतायी गयी समस्याओं के समाधान की कोशिश की जा रही है. कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है. कुछ बड़ी समस्याओं एवं संरचना संबंधित को निदान करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है. उन्होंने इमामगंज मे लगने वाली जाम की समस्या पर बताया कि बाइपास के लिए डीपीआर बनाने के लिए बोला गया है. स्टेट हाइवे 69 से जोड़कर कोठी सलैया रोड में मिलाने का काम तेज गति से किया जा रहा है. बहुत जल्द जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी. इसी कड़ी में शनिवार को आरसीडी के एग्जीक्यूटि इंजीनियर कांति भूषण ने बाइपास निकालने को लेकर निरीक्षण करते हुए आगे की कार्रवाई की. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम अभी निश्चित नहीं है, पर विचार में है. इस मौके पर डीडीसी नवीन कुमार, शेरघाटी एसडीओ सारा असरफ, वरीय उप समाहर्ता, शेरघाटी डीसीएलआर, बीडीओ संजय कुमार, सीओ सुनीता कुमारी, सहित भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद सिंह उर्फ निकू, पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, मुखिया मेहरे अंगेज खानम, इन्दु देवी, श्याम सुन्दर गुप्ता, उतमदीप कुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है