Gaya News : एक साल में आरपीएफ ने गया जंक्शन से 22 टिकट दलालों को किया गिरफ्तार
Gaya News : आरपीएफ की टीम ने वर्ष 2024 में 22 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पूरे एक साल में पांच लाख 36 हजार 898 रुपये का टिकट जब्त किया गया है.
गया. आरपीएफ की टीम ने वर्ष 2024 में 22 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पूरे एक साल में पांच लाख 36 हजार 898 रुपये का टिकट जब्त किया गया है. गया रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर से लेकर बोधगया रिजर्वेशन काउंटर व विष्णुपद रिजर्वेशन काउंटर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी कर टिकट दलालों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी है. हालांकि, फिर भी टिकट दलाल गया रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर घूम-घूम कर यात्रियों का टिकट बना कर अधिक वसूली करते हैं. आये दिन इसकी शिकायत आरपीएफ की टीम को दी जाती है. छापेमारी के दौरान हर स्तर पर कार्रवाई की जाती है. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 जनवरी से लेकर दिसंबर तक 22 केस दर्ज किये गये हैं. इस मामले में 22 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें पांच लाख 42 हजार 370 रुपये के 174 वर्तमान इ-टिकट बरामद किये गये हैं. वहीं 43 हजार 528 रुपये 30 पैसे के 10 भविष्य इ-टिकट बरामद किये गये हैं.
क्या कहते हैं आरपीएफ सीनियर कमांडेंट
टिकट दलालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाता है. वर्ष 2024 में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के नेतृत्व में अभियान चलाकर 22 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है. साइबर कैफे में भी छापेमारी की जाती है. इ-टिकट जब्त करने के साथ-साथ टिकट दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है.
जेथिन बी राज, आरपीएफ सीनियर कमांडेंट
एक नजर रिपोर्ट पर
माह गिरफ्तारजनवरी, एकफरवरी, एकमार्च, तीन
अप्रैल, एकमई, एकजून, एकजुलाई,एक
अगस्त, एकसितंबर, दोअक्तूबर, तीननवंबर, पांच
दिसंबर, दोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है