गया. तापमान जैसे-जैसे ऊपर की ओर चल रहा है, वैसे-वैसे गर्मी से राहत के लिए लोगों को पंखे व कूलर की जरूरत बनती जा रही है. गर्मी से बचाव के लिए लोग अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार कूलर अथवा पंखे की खरीदारी कर रहे हैं. पूरे शहर में कूलर व पंखों की ढाई सौ से भी अधिक दुकानें हैं. अधिकतर ग्राहक इन दुकानों से मोल-जोल कर संतुष्ट होने के बाद ही पंखे अथवा कूलर की खरीदारी कर रहे हैं. शहर के अधिकतर दुकानदारों की माने, तो इस बार पंखे से अधिक कूलर का कारोबार बढ़ रहा है. दुकानदारों का मानना है कि नये व लोकल कंपनियों के कम दामों में कूलर के बाजार में आने से इसका कारोबार बढ़ा है. इन सामान के बढ़ते कारोबार से दुकानदारों में काफी संतोष दिख रहा है. कारोबार जिस गति से ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है, इससे कारोबारी को उम्मीद है कि पूरे सीजन में कूलर व पंखे का 10 करोड़ रुपये से भी अधिक का कारोबार हो सकता है. कारोबारी के अनुसार अब तक छह करोड़ रुपये से अधिक का कूलर व पंखे का कारोबार हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है