14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : मैगरा के लिए खुशखबरी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन का उद्घाटन

Gaya News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गया स्थित प्रभावती अस्पताल के नये भवन का उद्घाटन के दौरान डुमरिया प्रखंड स्थित मैगरा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन का भी रिमोट से उद्घाटन किया.

डुमरिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को गया स्थित प्रभावती अस्पताल के नये भवन का उद्घाटन के दौरान डुमरिया प्रखंड स्थित मैगरा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन का भी रिमोट से उद्घाटन किया. जिस समय मुख्यमंत्री प्रभावती अस्पताल के नये भवन का उद्घाटन कर रहे थे, उसी दौरान डुमरिया चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ पंकज भूषण, सेवरा पचायत के मुखिया सियावर कुमार रजक, सामाजिक कार्यकर्ता भागवत यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मैगरा के नये भवन का उद्घाटन किया. एक करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से नये भवन काे बनाया गया है. चिकित्सा प्रभारी डॉ पंकज भूषण ने कहा कि यह प्रयास रहेगा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो. चिकित्सक की जो कमी है, उसे भी दूर किया जायेगा. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यहां सभी प्रकार का इलाज किया जायेगा और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस मौके पर सेवरा सरपंच प्रतिनिधि अखौरी पींकू, भागवत यादव, आनंद मोहन पाठक, ग्रामीण चिकित्सक डॉ रामकुमार यादव, राजद प्रखंड महासचिव उपेंद्र यादव, पूर्व मुखिया संजय प्रसाद, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, स्वास्थ्य कर्मी सीएचओ बलबीर कुमार , लिपिक संतोष तिवारी,सुनीता कुमारी,पुष्पलता कुमारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें