धनबाद-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के परिचालन में हुई वृद्धि
यात्रियों की भीड़ अधिक होने के कारण रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि का निर्णय लिया गया है.
गया. यात्रियों की भीड़ अधिक होने के कारण रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि का निर्णय लिया गया है. गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली कई ट्रेनों के परिचालन फेरे में वृद्धि की गयी है. इसी कड़ी में बुधवार को गया रेलवे स्टेशन से होकर गुजरनेवाली धनबाद-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के परिचालन में वृद्धि की गयी है. इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ नियंत्रण करने के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन फेरे में वृद्धि की गयी है. सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 02395/02396 धनबाद-आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते चलेगी.) गाड़ी संख्या 02395 धनबाद-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 19 अप्रैल को धनबाद से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02396 आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 20 अप्रैल को आनंद विहार से 19.20 बजे खुलकर अगले दिन 16.54 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 व शयनयान श्रेणी के 19 कोच होंगे.