22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया से लेकर जहानाबाद व अनुग्रह नारायण के बीच चलनेवाली ट्रेनों में बढ़ाएं गश्ती : रेल एसपी

लोकसभा चुनाव को लेकर रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने पुलिस पदाधिकारियों व रेल थानाध्यक्षों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण व सुचारु तरीके से आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

गया. लोकसभा चुनाव को लेकर रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने पुलिस पदाधिकारियों व रेल थानाध्यक्षों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण व सुचारु तरीके से आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. रेल एसपी ने गया, जहानाबाद व डीडीयू जंक्शन से गुजरनेवाली व खुलनेवाली ट्रेनों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर ट्रेनों के अंदर व प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती करें.अलग-अलग टीम बना कर तीन शिफ्टों में ट्रेनों के अंदर सर्च अभियान करें. इसका एक वीडियो बनाकर मुख्यालय में सौंपें. शराब, हथियार की तस्करी पर रोक लगाने के लिए आपस में सूचनाओं के अदान-प्रदान को लेकर भी चर्चा की गयी. रेल एसपी ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी जाये. महत्वपूर्ण जगहों का चयन किया जायेगा. हथियार व शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए खुफिया जानकारी आपस में साझा की गयी है. एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि रेल क्षेत्र में अवैध शराब, हथियार, कैश, मादक पदार्थ आदि की तस्करी और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए राज्यों के सीमावर्ती स्थानों पर चेक प्वाइंट बनाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही नक्सल गतिविधि के विरुद्ध कार्रवाई और विशेष टीम गठन कर सघन चेकिंग अभियान चलाने पर चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें