12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ती जनसंख्या कई गंभीर समस्याओं का कारण, नियंत्रण जरूरी

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई व सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी.

गया. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई व सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में कॉलेज के स्वयंसेवकों, एनसीसी कैड्स व अन्य विभागों की छात्राओं व प्रोफेसर ने भाग लिया. सेहत केंद्र की पीयर एजुकेटर्स अन्या व हर्षिता मिश्रा नोडल अफसर डॉ प्रियंका कुमारी, एनसीसी केयर टेकर अफसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रीति शेखर के नेतृत्व में छात्रा मुस्कान, जूही, शिल्पा, दीप्ति, वैष्णवी, सपना, नंदनी, खुशी, करिश्मा, भारती व अन्य सभी छात्राओं ने सड़क पर “हम दो, हमारे दो “, “बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाना है. भारत को विकसित बनाना है “, “छोटा परिवार, सुखी परिवार ” जैसे नारे लगाते हुए जनसंख्या नियंत्रण पर रोक लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. कहा अनियंत्रित बढ़ती मानव जनसंख्या कई गंभीर समस्या का कारण है. इसपर नियंत्रण जरूरी है. अनियंत्रित रूप से बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधक है. कॉलेज में स्लोगन राइटिंग में कोमल कुमारी, मुस्कान कुमारी व दीप्ति शर्मा तथा पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में दीप्ति शर्मा, शिल्पा कुमारी व सपना कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडल के सदस्यों में डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ जया चौधरी व प्रीति शेखर थीं. छात्राओं द्वारा बनाये गये पोस्टर्स और स्लोगन द्वारा सड़कों पर लोगों को जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणामों व रोकथाम के उपायों से अवगत कराया. कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेव बाउरी, प्रो अफशां सुरैया, डॉ नूतन कुमारी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ वनिता कुमारी, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ रुख्साना परवीन व अन्य ने रैली में शामिल सभी स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेटों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें