20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day: 10 रुपये से लेकर 200 तक के तिरंगे बाजार में, कलाई बैंड, स्टीकर और हेडबैंड भी मार्केट में

गया शहर में 15 अगस्त को लेकर बाजार सज गया है. राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री शुरू हो चुकी है. मार्केट में तिरंगे के रंग में रंगे कलाई बैंड, स्टीकर व माथे की पट्टी भी उपलब्ध है.

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस को लेकर गया का बाजार तिरंगे से सज गया है. खादी ग्रामोद्योग की दुकानों के साथ-साथ कई अन्य कपड़ों की दुकानों के अलावा धामी टोले में भी तिरंगे की कई दुकानें लग गयी हैं. इन दुकानों से लोग अभी से हैं तिरंगे की खरीदारी करने लगे हैं.

कलाई बैंड, स्टीकर और हेडबैंड से सजा बाजार

स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को गया शहर में सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, अन्य शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक, राजनीतिक व स्वयंसेवी संगठनों के साथ-साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व घरों में लोग राष्ट्रीय ध्वज फहराते रहे हैं. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ हेयर बैंड, रिस्ट बैंड, स्टीकर, माथा बैंड समेत दो दर्जन से अधिक तिरंगे रंग के उत्पादों से बाजार सजा हुआ है, जहां से लोग अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं.

10 रुपये से लेकर 200 तक के तिरंगे बाजार में

धामी टोला, जीबी रोड सहित शहर के कई अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में इन सामान की 200 से अधिक दुकानें लगी हैं. इन दुकानों पर 10 से दो सौ रुपये तक प्रति पीस तिरंगे कलर के बैच, पट्टी, बैंड, स्टीकर झंडे व अन्य उत्पादों की बिक्री खुदरा बाजारों में हो रही है. बच्चे व युवा हेड बैंड व कलाई बैंड की सबसे अधिक खरीदारी कर रहे हैं.

Also Read: पटना में 15 अगस्त को बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन इलाकों में गाड़ियों की एंट्री पर रहेगी रोक

इन साइजों में बनाए गए ध्वज

इन सामानों के थोक कारोबारी सुजीत कुमार ने कहा कि कारोबार ठीक-ठाक चल रहा है. अंतिम समय में कारोबार और बेहतर होने की उम्मीद है. ग्रामोद्योग ग्राम निर्माण मंडल खादी ग्रामोद्योग समिति के मंत्री सुनील कुमार स्मिथ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर इस बार चार साइजों में पांच हजार पीस राष्ट्रीय ध्वज बनाये गये हैं. इनमें से अधिकतर की बिक्री हो चुकी है. जरूरत पड़ी तो और राष्ट्रीय ध्वज बनवाया जायेगा. सबसे छोटे आकार के राष्ट्रीय ध्वज 18/27 इंच जिसकी बिक्री प्रति 100 रुपये में की जा रही है. इसके अलावा 24/36 इंच की कीमत दो सौ, 36/54 इंच की कीमत तीन सौ व 48/72 इंच के राष्ट्रीय ध्वज की कीमत प्रदीप पांच सौ रुपये है. वहीं गांधी टोपी की कीमत 50 रुपये प्रति पीस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें