29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC: 13 अक्तूबर तक ट्रेनों में परोसे जायेंगे बिना लहसुन-प्याज वाले भोजन, व्रतियों के लिए खुशखबरी

IRCTC: नवरात्र के दौरान व्रतधारियों को सेंधा नमक के साथ आलू-जीरा और मीठा में साबूदाने की खीर दी जायेगी. नाश्ते में केला व सेब आदि भी दिये जायेंगे. प्रतिदिन 40 से 50 व्रतधारियों को फलाहारी थाली व फ्रूट प्लेट उपलब्ध कराया जायेगा.

IRCTC, गया: नवरात्र के दौरान ट्रेनों के पेंट्रीकार में बिना लहसुन-प्याज का खाना भी उपलब्ध होगा. यात्री अगर चाहेंगे तो उन्हें बिना लहसुन-प्याज का खाना पैंट्रीकार से मिल जायेगा. यह सुविधा तीन से 13 अक्तूबर तक तक लागू कर दी गयी है. इसके अलावा स्टेशनों पर संचालित स्टॉल संचालकों को भी इसके लिए निर्देश दिया गया है. मेनू में भी बदलाव कर दाल बाटी और चूरमा, पनीर मखनी, गट्टे की सब्जी को शामिल किया गया है. खानपान मैनेजर बताते हैं कि नवरात्र में यात्री फलाहारी और वेज खाना ही पसंद करते हैं.

03Gya 11 03102024 18 C181Pat1022144606
Irctc: 13 अक्तूबर तक ट्रेनों में परोसे जायेंगे बिना लहसुन-प्याज वाले भोजन, व्रतियों के लिए खुशखबरी 2

व्रतधारियों के लिए विशेष व्यवस्था

व्रतधारियों को सेंधा नमक के साथ आलू-जीरा और मीठा में साबूदाने की खीर दी जायेगी. नाश्ते में केला व सेब आदि भी दिये जायेंगे. प्रतिदिन 40 से 50 व्रतधारियों को फलाहारी थाली व फ्रूट प्लेट उपलब्ध कराया जायेगा. जानकारी के मुताबिक नवरात्रि स्पेशल थाली चार अलग-अलग कैटेगरी में उपलब्ध रहेगी. रेल यात्री अपनी पसंद के अनुसार, थाली ऑर्डर कर सकेंगे.

पहली थाली में फल, पकौड़े और दही मिलेंगे. जबकि दूसरी थाली में पराठे, साबूदाने की खिचड़ी और अलग-अलग तरह के तीन सब्जियां रहेंगी. तीसरी थाली में आलू की सब्जी, दो पराठे और साबूदाने की खीर मिलेगी. चौथी थाली में आलू के पराठे और पनीर के पराठे मिलेंगे. आइआरसीटीसी की मानें तो रेल यात्री फलाहारी भोजन का भी ऑर्डर कर सकेंगे.

बाहर से आनेवाले ट्रेनों में भी नियम लागू

प्रदेशों से आनेवाले ट्रेनों के पेंट्रीकार में भी नियम लागू कर दिया गया है. यहीं नहीं, गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी टी-स्टॉल पर बिना लहसुन-प्याज का नास्ता व भोजन मिलेगा. दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, देहरादूर, जोधपुर, कालका सहित अन्य रूटों में चलनेवाली ट्रेनों के पेंट्रीकार में बुधवार से ही बिना लहसुन-प्याज का भोजन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: पटना के मलाही पकड़ी से होगी मेट्रो की शुरुआत, रास्ते में होंगे 26 स्टेशन, इस दिन दौड़ेगी पहली मेट्रो

Patna IMD: भीगते बिहार को फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, IMD ने बताया- कब खत्म होगा बारिश का दौर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें