Indian Railways : त्योहार को लेकर 21 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों की हुई घोषणा, शुरू हुई बुकिंग

गया रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए नयी दिल्ली-गया-नयी दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल का परिचालन किया गया है. गया रेलवे स्टेशन से दिल्ली, शालीमार व सांतरागाछी के लिए टिकटों की बुकिंग मंगलवार से शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2022 5:25 AM
an image

गया. त्योहार शुरू होते ही ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ने लगी है. बाहर रह रहे लोग घर लौट रहे हैं. इस कारण ट्रेनों में बर्थ फुल हो रहे हैं. भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए रेलवे ने अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से 21 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की घोषणा की है. दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने गया, पटना, कोडरमा, धनबाद व हावड़ा रेलवे स्टेशनों से पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है.

21 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन 

हाजीपुर के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से 21 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है. गया के संदर्भ में बताया कि गाड़ी संख्या 01678/01677 गया-नयी दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन पर्व को लेकर चलायी गयी है. यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से खुलेगी और दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जायेगी.

रेलयात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए धनबाद मंडल के लातेहार स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया किया गया है.

शुरू हुई टिकटों की बुकिंग 

वहीं गया रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए गाड़ी संख्या 01678/01677 नयी दिल्ली-गया-नयी दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल का परिचालन किया गया है. गया रेलवे स्टेशन से दिल्ली, शालीमार व सांतरागाछी के लिए टिकटों की बुकिंग मंगलवार से शुरू कर दी गयी है.

गया के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 01678 नयी दिल्ली-गया पूजा स्पेशल 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को नयी दिल्ली से 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे गया पहुंचेगी. यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 01677 गया-नयी दिल्ली पूजा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 18 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को गया से 07.10 बजे प्रस्थान कर 23.35 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.अप व डाउन दिशा में यह ट्रेन डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. आदि स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी.

  • गाड़ी संख्या 08109 सांतरागाछी-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन 28 अक्तूबर को को सांतरागाछी से 14.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08110 पटना-सांतरागाछी पूजा स्पेशल ट्रेन 29 अक्तूबर को पटना से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.20 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन जहानाबाद रेलवे स्टेशन, गया, सोननगर, गढ़वा रोड, डालटेनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.

  • गाड़ी संख्या 08117 शालिमार-बढ़नी पूजा स्पेशल ट्रेन 27 अक्तूबर को शालिमार से 19.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.00 बजे बढ़नी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08118 बढ़नी-शालिमार पूजा स्पेशल ट्रेन 29 अक्तूबर को बढ़नी से 08.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे शालिमार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, मउ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम रेलवे स्टेशन, गया रेलवे स्टेशन, कोडरमा रेलनवे स्टेशन व गोमो सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.

Next Article

Exit mobile version