अब ट्रेन से बुक कराये गये सामानों की कर सकेंगे ट्रैकिंग
गया : अब ट्रेन से बुक कराये गये सामानों की ट्रैकिंग घर बैठे व्यापारी कर सकेंगे. यह सुविधा रेलवे ने जल्द शुरू करने का निर्णय लिया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा पाने के लिए बस ग्राहकों या व्यापारियों को एफओआइएस पोर्टल पर अपने कंफर्म कंपनी को रजिस्टर्ड करना होगा. रजिस्टर्ड होने के बाद ग्राहक या व्यापारी अपना इंडेंट भी लगा सकते हैं.
गया : अब ट्रेन से बुक कराये गये सामानों की ट्रैकिंग घर बैठे व्यापारी कर सकेंगे. यह सुविधा रेलवे ने जल्द शुरू करने का निर्णय लिया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा पाने के लिए बस ग्राहकों या व्यापारियों को एफओआइएस पोर्टल पर अपने कंफर्म कंपनी को रजिस्टर्ड करना होगा. रजिस्टर्ड होने के बाद ग्राहक या व्यापारी अपना इंडेंट भी लगा सकते हैं.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के समग्र एप एफओआइएस पोर्टल के जरिये स्टेशन वाइज पार्सल व माल का किराया भाड़ा राशि खुद निकाल सकते हैं. इतना ही नहीं, माल के परिदान की रेलवे रसीद का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उन्हें इलेक्ट्रॉनिक रसीद इटीआरआर सुविधा मिलेगी.
इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद सभी मालगोदाम व पार्सल कार्यालय के गेट पर इसकी जानकारी से संबंधित सूचना पट्ट लगाते हुए सार्वजनिक किया गया जायेगा. साथ ही मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय का नंबर भी जारी किया जायेगा. ताकि, अधिक से अधिक माल सामग्री बुकिंग हो सके. उसके लिए सीनियर डीसीएम सहित अन्य अधिकारी आपस में बातचीत कर रहे हैं.
छोटी या कम दूरी के 50 किलोमीटर दूरी तक के लिए माल यातायात में 50 प्रतिशत की छूट दी गयी है. वहीं 51 से 75 किलोमीटर की दूरी में 25 प्रतिशत व 76 से 90 किलोमीटर की दूरी में 10 प्रतिशत की छूट दी गयी है. वापसी की यातायात भाड़े में अगर लदान 150 क्लास में आती है, तो इसे 40 का भाड़ा लगेगा. साथ ही 10 साल के कगार पर भी छोटी दूरी के लिए छूट देने की सुविधा है. खाली गाड़ियों के दिशा लदान पर व पूर्व से अधिक रहने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
posted by ashish jha