Indian Railways : गया-झाझा व गया-किउल के बीच कल से चलेंगी तीन जोड़ी ट्रेन, यहां देखें लिस्ट
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल किया जा रहा है.
रेल से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा लिए गया-झाझा के बीच एक जोड़ी व गया-किउल के बीच दो जोड़ी पैंसेजर ट्रेनें बुधवार से फिर से चलने लगेंगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल किया जा रहा है. इन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने के बाद गया और झझा जाने वालें लोगों को काफी सहूलियत होगी.
तीन अगस्त से गया – झाझा पैसेंजर
गाड़ी संख्या 03386 गया – झाझा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का बुधवार तीन अगस्त से प्रतिदिन परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन गया से 05.05 बजे खुलकर 11.55 बजे झाझा पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 03385 झाझा – गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन झाझा से 14.15 बजे खुलकर 20.45 बजे गया पहुंचेगी.
गया – किउल का चार अगस्त से होगा परिचालन
गाड़ी संख्या 03389 गया – किउल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन चार अगस्त गुरुवार से शुरू किया जाएगा. यह ट्रेन प्रतिदिन किउल से 04.30 बजे खुलकर 09.30 बजे गया पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 03390 किउल – गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गया से 10.40 बजे खुलकर 16.55 बजे किउल पहुंचेगी.
Also Read: पटना में लोगों के पेशाब की वजह से सड़ गया पुल, लोगों ने अपने सफाई में बताएं अजीबो-गरीब कारण
किउल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बुधवार से होगी शुरू
गाड़ी संख्या 03394 गया – किउल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन बुधवार 3 अगस्त से प्रतिदिन किया जाएगा. यह ट्रेन गया से 22.25 बजे खुल कर 02.40 बजे किउल पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 03393 किउल – गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन किउल से 18.00 बजे खुल कर 23.40 बजे गया पहुंचेगी.