बोधगया. अग्निशमण सेवा सप्ताह के तहत रविवार को बोधगया सीएचसी में वोकेशनल प्लान के तहत मॉकड्रिल कर चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों को आग से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी. बोधगया के फायर अफसर संजय कुमार के नेतृत्व में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया व इस दौरान अस्पताल में बिजली, गैस व अन्य किसी कारणों से लगने वाली आग से बचाव व रोकथाम के बारे में जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य केंद्र में आग से बचाव के लिए किये गये प्रबंध की जांच की गयी व कुछ जरूरी निर्देश के साथ उपकरणों को दुरुस्त रखने का सुझाव दिया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार सहित अन्य चिकित्सक व कर्मियों ने जानकारी पायी. फायर अधिकारी ने बताया कि 14 से 21 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा व इस दौरान लोगों को आग से बचाव व रोकथाम के बारे में जानकारी दी जायेगी. इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व आम लोगों को फ्लैग पीन लगा कर आग से बचाव के प्रति जागरूक किया गया. इससे पहले बोधगया अग्निशमण केंद्र में सभी कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख कर आग बुझाने के दौरान दिवंगत हुए फायर ब्रिगेड के कर्मियों की आत्मा की शांति की कामना की गयी.
बोधगया सीएचसी में मॉक ड्रिल कर आग से बचने की दी जानकारी
अग्निशमण सेवा सप्ताह के तहत रविवार को बोधगया सीएचसी में वोकेशनल प्लान के तहत मॉकड्रिल कर चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों को आग से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement