साइबर अपराधों का बढ़ता प्रभाव पहुंचा रहा सामाजिक व आर्थिक नुकसान

गया न्यूज : सीयूएसबी के लीगल एड क्लिनिक ने दरियापुर गांव में चलाया साइबर सुरक्षा पर कानूनी जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:58 PM

गया न्यूज : सीयूएसबी के लीगल एड क्लिनिक ने दरियापुर गांव में चलाया साइबर सुरक्षा पर कानूनी जागरूकता अभियान

गया.

सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के अंतर्गत संचालित लीगल एड क्लिनिक की ओर से विश्वविद्यालय परिसर के पास दरियापुर गांव में साइबर सुरक्षा पर एक विशेष कानूनी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह के कैंपस फॉर कम्युनिटी मुहिम के तहत साइबर अपराधों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अभियान का आयोजन किया गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि एसएलजी के डीन व विभागाध्यक्ष प्रो एसपी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में लीगल एड क्लिनिक के समन्वयक डॉ सुरेंद्र कुमार, सह समन्वयक डॉ अनंत प्रकाश नारायण व डॉ चंदना सुबा के साथ क्लिनिक के छात्र सदस्य शामिल हुए. इस अभियान के तहत लीगल एड क्लिनिक की टीम ने दरियापुर गांव के लल्लन प्रसाद मिशन कॉलेज में छात्रों के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया. कार्यक्रम में साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों जैसे साइबर बुलिंग, फिशिंग, स्पैमिंग, डेटा ब्रीच, वायरस, वर्म व हैकिंग पर विशेष चर्चा की गयी. डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आज के डिजिटल युग में इन अपराधों का बढ़ता प्रभाव न केवल व्यक्तिगत जानकारी को खतरे में डालता है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक नुकसान भी पहुंचाता है. डॉ अनंत प्रकाश नारायण ने छात्रों को बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता संख्या, ओटीपी, आधार कार्ड की जानकारी साझा करना खतरनाक हो सकता है.

इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करेंउन्होंने सभी को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी और उन्हें सिखाया कि वे कैसे साइबर अपराधियों के धोखे से बच सकते हैं. कार्यक्रम में बताया गया कि इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करना सभी की जिम्मेदारी है. समन्वयक ने मौजूद लोगों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और ईमेल रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म की जानकारी भी दी. इस अभियान का उद्देश्य समाज के हर वर्ग में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था, ताकि लोग सतर्क रहते हुए साइबर अपराधों के शिकार होने से बच सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version