18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण, मतदान शुरू होने से लेकर समाप्ति तक की दी गयी जानकारी

महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में चुनाव कर्मियों को बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएम व गया संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ने बताया मतदान कराने का तरीका

लोकसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में गया संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक यशवंत वी गुरुकर की उपस्थिति में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर व तकनीकी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सेक्टर पदाधिकारी के क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र व इवीएम संबंधित क्या- क्या काम करना है, उसे स्पष्ट रूप से समझ लें.

डीएम ने कहा कि यदि किसी को लगता है कि उन्हें अतिरिक्त ट्रेनिंग की आवश्यकता है तो बताएं, उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के बाद प्रजाइडिंग अफसर इवीएम को सीधे स्ट्रांग रूम लायेंगे. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को गया व औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में चुनाव है. 17 अप्रैल को पार्टी मिलान किया जाना है. गया कॉलेज में गया सदर, वजीरगंज, बेला व गुरुआ विधानसभा का मिलान होगा. मगध यूनिवर्सिटी में शेरघाटी, बाराचट्टी व बोधगया विधानसभा का मिलान होगा. इमामगंज विधानसभा का प्लस टू रंगलाल उच्च विद्यालय शेरघाटी में मिलान होगा. टिकारी विधानसभा का मिलान राज इंटर कॉलेज में किये जायेंगे.

इसके अलावा सभी मतदान कर्मियों को पुनः इवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी जायेगी, ताकि कोई कर्मी कुछ भूल गये तो उनकी डाउट को क्लियर किया जा सके. इसके अलावा प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर भी टैग किया गया है, जिससे कोई भी तकनीकी खराबी किसी बूथ से प्राप्त होने पर उसे तुरंत समाधान करवाया जा सके.

मतदान के दिन अंतिम दो घंटे तक रहें सतर्क

सभी सेक्टर पदाधिकारी के पास अनिवार्य रूप अपने वरीय अधिकारियों का दूरभाष नंबर उपलब्ध रहे. हर दो घंटे पर सभी बूथों से पोलिंग की रिपोर्ट लेनी होगी. मतदान के दिन अंतिम दो घंटे काफी सतर्कता व विशेष ध्यान से काम करना होता है. डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर हर हाल में 16 अप्रैल तक फर्नीचर व रोशनी की पूरी व्यवस्था करवा लें. सभी डिस्पैच सेंटर में खाने के लिए काउंटर लगाये जायेंगे. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर रसोईया के माध्यम से पेड बेसिस पर खाना बनाकर खिलाने की भी व्यवस्था रखी जा रही है.

मतदान केंद्रों पर सुबह पांच बजे से मॉक पोल प्रारंभ करना अनिवार्य

सामान्य प्रेक्षक गया संसदीय क्षेत्र यशवंत वी गुरुकर ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने आपको काफी अहम दायित्व दिया है उसका शत प्रतिशत पालन करना होगा. अभी से हर दो-तीन दिनों के अंतराल पर अपने अधीनस्थ बूथों में सभी मूलभूत सुविधाएं यथा पानी, टॉयलेट, रैंप, लाइट, फर्नीचर आदि की व्यवस्था पूरी तरह उपलब्ध करवाने के लिये उस क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी या बीडीओ से संपर्क स्थापित रखें. मतदान की तिथि में सभी मतदान दल को हर हाल में सुबह चार बजे मतदान केंद्र पर पहुंचना है तथा हर हाल में सुबह पांच बजे से मॉक पोल प्रारंभ करना होगा.

Also Read : भोजपुरी स्टार पवन सिंह बिहार की इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें