पाठशाला लगाकर बाल अपराध को लेकर छात्रों को दी जानकारी
नये कानून को लेकर लोगों को जागरूक करने की कड़ी में पुलिस प्रशासन ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के गुरूकुल मंझनपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.
शेरघाटी. नये कानून को लेकर लोगों को जागरूक करने की कड़ी में पुलिस प्रशासन ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के गुरूकुल मंझनपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में एक जुलाई से लागू हुए नये कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गयी. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि देशभर में लागू हुए नये कानून का सभी को पालन करना होगा. नया आपराधिक कानून औपनिवेशिक युग के पुराने कानूनों की जगह पर लाया गया है. उन्होंने बताया कि नये कानून में महिलाओं और बच्चों के साथ होनेवाले अपराधों के लिए सख्त सजा के प्रावधान किये गये हैं. नये कानून को लाने का उद्देश्य जांच और न्याय प्रणाली को पारदर्शी, सहज और सुलभ बनाना है. आमजन को नये कानून के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से स्कूल में इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ताकि स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी सहित आमजन नये कानून से परिचित हो सकें. मौके पर एसआइ शिवानी कुमारी ने छात्राओं को बाल अपराध, बाल शोषण, नाबालिग बच्चियों के उत्पीड़न के अलावा अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी थाना में अब महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है, ताकि महिलाओं को त्वरित न्याय मिल सके. मौके पर विद्यालय के निदेशक जितेंद्र सिंह, अमृता सिंह के अलावा शिक्षक शिक्षिकाएं व विद्यालय परिवार के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है