बेलागंज. बेलागंज प्रखंड के समसपुर गांव के अशरफपुर टोला में दो पड़ोसी के बीच हुए विवाद में एक ने दूसरे को चाकू से मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक के बदन पर चाकू के कई जगह गहरे निशान पड़े हैं. घायल शकील अली को बेलागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बेलागंज थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. यह घटना देर रात की बतायी जा रही है. दो पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष का कारण मकान का छज्जा निकला जाना है. इस घटना के बाद से चाकू मारनेवाला आरोपित फरार है. घायल शकील अली ने बताया कि वह नया घर बना रहा है. पड़ोस में रहनेवाले का घर पहले से बना है. उसने पहले से अपने घर का छज्जा निकाल रखा है. लेकिन जब हमने छज्जा निकला तो पड़ोसी को यह बात नागवार गुजरने लगी. इस बात को लेकर पड़ोसी शमशाद की मां बीते दो दिनों से गाली गलौज कर रही थी. उसकी बातों की हमारा परिवार अनदेखी कर रहा था. रविवार की देर रात मकान पर पटवन कर रहा था. इस बीच पड़ोसी शमशाद मौके पर आया और छज्जा निकाले जाने के मसले पर बहस करने लगा. उसकी बातों का विरोध किया तो वह हाथापाई करने लगा. इसी बीच उसने चाकू से हमला कर दिया. शमशाद ने चार जगह ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया. इससे शरीर पर गहरे जख्म हैं. यही नहीं रॉड से मारकर उसके पैर भी तोड़ दिया है. इधर, बेलागंज थाना पुलिस अस्पताल पहुंच कर जख्मी शकील अली का बयान लिया है. थानाध्यक्ष विनय कृष्ण से बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
छज्जा निकालने के विवाद में पड़ोसी को चाकू मारकर किया जख्मी, पैर भी तोड़ा
यह घटना देर रात की बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement