इनरव्हील क्लब ने शेरघाटी में लगाये 200 पौधे
पर्यावरण संरक्षण को लेकर बुधवार को इनरव्हील क्लब शेरघाटी से जुड़ी महिलाओं ने पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 200 पौधे लगाएं.
शेरघाटी. पर्यावरण संरक्षण को लेकर बुधवार को इनरव्हील क्लब शेरघाटी से जुड़ी महिलाओं ने पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 200 पौधे लगाएं. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य पार्षद गीता देवी ने शहर के गढ़ मुहल्ला के निकट मंदिर के पास पौधे लगाकर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पौधा लगाना हम सबों का कर्तव्य है. तभी हम सब लोग स्वस्थ व सुरक्षित रह सकते हैं. इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य समाज में आमजनों के बीच पेड़ पौधों के महत्व को लेकर जागरूकता लाना है. इसको लेकर लोगों में पौधे लगाने की उत्सुकता दिखी. अनिता अग्रवाल ने कहा पौधा लगाना हमारा कर्तव्य है. पौधा लगाने से ही पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा. पर्यावरण संतुलित है तो हम सब सुरक्षित हैं. सचिव रंजीता अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधा लगाओ, वृक्ष बचाओ अभियान की तरह पूरे राज्य के साथ-साथ देशभर में चलना चाहिए, ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित रहे. पौधारोपण को संतुलित रखना मानव जीवन के लिए जरूरी है. इस मौके पर आइएसओ नेहा चौधरी, ममता गुप्ता श्वेता गुप्ता के अलावा दीनानाथ पांडे आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है