स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्मों पर तीन शिफ्टों में साफ-सफाई का निर्देश
गया जंक्शन पर सोमवार को डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती पहुंचे व अधिकारियों के साथ मिलकर पितृपक्ष मेले की तैयारियों को लेकर बैठक की और मेले की तैयारियों का जायजा भी लिया.
गया. गया जंक्शन पर सोमवार को डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती पहुंचे व अधिकारियों के साथ मिलकर पितृपक्ष मेले की तैयारियों को लेकर बैठक की और मेले की तैयारियों का जायजा भी लिया. निरीक्षण के दौरान प्याऊ, शौचालय व वातानुकूलित व सामान्य प्रतीक्षालय काे देखा. साफ-सफाई व्यवस्था की भी पड़ताल की. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले अधूरे कार्यों को पूरा कर दिया जायेगा. काम को सूय पर पूरा करने के लिए अतिरिक्त मजदूर लगाये गये हैं. अधिकारियों ने जहां-तहां फेंके गये मलबे को हटाने का निर्देश दिया. परिसर से लेकर प्लेटफॉर्म सहित अन्य जगहों पर तीन शिफ्टों में साफ-सफाई करने का निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन परिसर तक यात्रियों को सहयोग करें. वहीं सीसीटीवी कैमरों से संदिग्धों पर विशेष नजर रखने को कहा और साथ ही शक होने पर तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ करने को कहा.
एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए सुरक्षा बढ़ाई जायेगी. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. यात्रियों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, पुलिस बल की तैनाती आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी. डीएम का कहना है कि पितृपक्ष मेले में हर एक गतिविध पर नजर रखी जा रही है. अगर कही भी अव्यवस्था लगे तो उसको दुरुस्त किया जायेगा. एसएसपी ने रेलवे स्टेशन के सभी अधिकारियों से तैयारी को लेकर फीडबैक लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है