12 जून तक इ-शिक्षा कोष पर छात्र-छात्राओं का आंकड़ा प्रवीष्टि का निर्देश
इ-शिक्षा कोष पर छात्र-छात्राओं के आंकड़े प्रवीष्टि के लिए आमस प्रखंड क्षेत्र के हेडमास्टरों को 12 जून तक का समय दिया गया है.
आमस. इ-शिक्षा कोष पर छात्र-छात्राओं के आंकड़े प्रवीष्टि के लिए आमस प्रखंड क्षेत्र के हेडमास्टरों को 12 जून तक का समय दिया गया है. आमस के बीपीएम ओम प्रकाश ने बताया कि इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत कक्षा एक से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं का फ्रेश प्रविष्टि किया जाना है. उन्होंने बताया कि वीसी के माध्यम से बारह जून तक हर हाल में प्रविष्टि संपन्न करने का आदेश दिया गया है. बीपीएम ने यह भी बताया कि इस संबंध में आमस के प्रभारी बीइओ के द्वारा एक पत्र निकाला गया है. ससमय जिस स्कूल का कार्य सम्पन्न नहीं होता है, तत्काल वहां के एचएम का वेतन स्थगित रखा जायेगा. इधर प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में पोर्टल पर प्रविष्टि के लिए तेजी से कार्य हो रहा है. मध्य विद्यालय अकौना के हेड मास्टर उमेश कुमार ने बताया कि स्कूल के सभी शिक्षक ससमय प्रविष्टि के लिए तेजी से कार्य कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है