13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में नालों की सफाई 31 मई तक हर हाल में करें पूरा, नगर आयुक्त ने अधिकारियों को दिया निर्देश

नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री व प्रधान सचिव ने गया शहर के नालों की सफाई के लिए 31 मई का डेडलाइन दिया. जिसके बाद नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.

गया शहर के नाला-नालियों की सफाई का कार्य 31 मई तक हर हाल में पूरा कर लिया जाये. इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सफाई का काम समय पर नहीं पूरा होने की स्थिति में कार्रवाई के लिए तैयार रहें. यह बातें नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने शुक्रवार को निगम कार्यालय में सफाई को लेकर आयोजित जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री व प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सख्त निर्देश दिया है कि 31 मई तक नाला-नालियों की सफाई पूरी करें. इसमें कोताही बरतने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करें. बैठक में बताया गया कि अधिकतर वार्ड में नाला-नालियों की सफाई लगभग 60 प्रतिशत हो गयी है. आगे भी काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है.

बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ वार्ड यथा वार्ड नंबर 9, 10, 23, 24, 27 व 29 आदि में नाली की सफाई की प्रगति धीमी है, वैसे वार्डों के सफाई जमादार व सफाई जोनल प्रभारी को स्पष्टीकरण करके चेतावनी दी जाये. 31 मई तक इन जगहों पर काम पूरा नहीं हुआ है, वहां नगर आयुक्त ने जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.डंप टैंक से दो शिफ्टों में कराएं कार्य

गैंग प्रभारी एवं वाहन प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वाहनों से प्रथम पाली में मुख्य पथ एवं वार्ड से कूड़ा का उठाव कराया जाये. द्वितीय पाली में सभी गाड़ियों से नाला-नालियों से सिल्ट का उठाव कराएं. इस समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि सुपर सकर, डेसिल्टिंग, डंप टैंक आदि मशीनों से दोनों शिफ्टों में कार्य कराएं. तीन डंप टैंक हैं, अतः तीनों से शनिवार से ही दो शिफ्ट में कार्य कराएं.

सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी एवं मुख्य सफाई निरीक्षक को फॉगिंग एवं एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए रूट चार्ट बनाकर शनिवार को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. साथ ही छिड़काव की मॉनीटरिंग भी यही पदाधिकारी करेंगे. लोक स्वच्छता पदाधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, स्टोर प्रभारी एवं शमीम आलम को सभी पंपिंग सेट एवं अन्य खराब पड़े सामानों को शनिवार को स्टोर में जांच कर अविलंब मरम्मत काम लेने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया.

जलजमाव से निबटने के लिए बना नियंत्रण कक्ष

नोडल पदाधिकारी सफाई एवं मुख्य सफाई निरीक्षक को जलजमाव वाले स्थलों को चिह्नित कर सूची तैयार करने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया. बैठक में बताया गया कि अत्यधिक बारिश होने पर यदि चार घंटे के अंदर पानी नहीं निकलता है, तो वह जलजमाव की स्थिति होगी. ऐसी जगहों पर विशेष टीम को लगाकर अविलंब सफाई करायी जाये. निगम क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिए जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने पर शिकायत दर्ज कराने को लेकर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसका नंबर 8409461488 निगम की ओर से जारी किया गया है. इस नंबर पर जलजमाव की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए स्वच्छ गया एप है, जिस पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

अगले हफ्ते से गयाजी डैम के गाद की सफाई

इधर, फल्गु नदी के देवघाट के पास बने गयाजी डैम की तलहटी में जमे गाद की सफाई अगले हफ्ते से शुरू करायी जायेगी. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि बरसात के पानी को संग्रहित करने से पहले गाद की सफाई कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि विशेष कर आश्विन मास में आयोजित होने वाले 17 दिवसीय पितृपक्ष मेले के साथ आमदिनों में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण कर्मकांड के लिए प्रदूषण रहित शुद्ध जल उपलब्ध कराना विभाग की पहली प्राथमिकता है.

उन्होंने बताया कि बढ़ती गर्मी के बीच गयाजी डैम का जलस्तर तेजी से सूख रहा है. उन्होंने बताया कि पूरी तरह सूख जाने के बाद गयाजी डैम की तलहटी में जमे गाद की सफाई शुरू करायी जायेगी. उन्होंने संभावना व्यक्त करते हुए बताया कि विभागीय स्तर पर विशेषज्ञों की ओर से गयाजी डैम की गयी जांच में छह से 10 इंच तक गारद जमा होने की बात सामने आयी है, जिसकी सफाई करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि मानसून शुरू होने से पहले गाद की पूरी तरह सफाई करा लेने का लक्ष्य रखा गया है.

Also Read: इंजीनियर निकले ठग, औरंगाबाद पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार, कई राज्यों में थी तलाश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें