गया. शहरी इलाके की विकास योजनाओं को लेकर नगर विधायक सह सहकारिता सह पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में शनिवार को बैठक हुई. इस दौरान अपर समाहर्ता ने मंत्री को बताया कि 20 हजार स्क्वायर फुट भूमि चिह्नित कर नोटिस जारी कर दिया गया है. प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहयोग समितियाें की आधारभूत संरचना निर्माण के लिए भूमि के लिए नौ प्रखंडों में मांगी गयी है. इसमें आठ प्रखंडों में भूमि चिह्नित कर ली गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी चिह्नित भूमि का स्थल निरीक्षण कर अवगत कराना सुनिश्चित करें. मंत्री ने यह भी कहा कि बचे हुए प्रखंड तथा अनुमंडल में भी सब्जी उत्पादक सहयोग समिति निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करें. सहकारिता पदाधिकारी ने अवगत कराया गया कि गया जिले में कुल 52 किसानों द्वारा 75 एमटी गेहूं अधिप्राप्ति हुआ है. नगर निगम से जुड़े कामकाज की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि एपी कॉलोनी में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम काफी जर्जर है. उसे डिमोलिश कराने व नया ऑडिटोरियम निर्माण कराने के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार करने का निर्देश दिया. वहीं मंत्री ने कहा कि कुजापी नाला के अंतिम छोर में अतिक्रमण है. उसे हटाये. साथ ही गया पटना रोड के रामशिला के पास नाला के लेबलिंग को ध्यान देने को कहा है.स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मंत्री ने सिविल सर्जन से कहा कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्थल चिह्नित कर भूमि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करें. साथ ही छोटकी नवादा, गया स्थित कुष्ठ रोग अस्पताल को गया शहर क्षेत्रान्तर्गत अस्पताल में स्थानांतरित के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें. बैठक में मंत्री ने कहा कि केदारनाथ मार्केट की सही से मरम्मति कराने, पार्किंग का निर्माण व सही से इस्तेमाल करने से काफी आमदनी होने की संभावना है. ऐसी स्थिति में योजना तैयार कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें. साथ ही जीबी रोड, केपी रोड, रमना रोड आदि में काफी सड़क जाम की समस्या देखी जा रही है, तत्काल समाधान के लिये पार्किंग हेतु स्थल चिह्नित करें. सड़क जाम का मुख्य कारण है सड़क पर अतिक्रमण. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, ट्रैफिक के अधिकारी व नगर निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से लगातार विशेष ड्राइव चलाने को कहा है. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बुडको द्वारा बिना एनओसी प्राप्त सड़क काट दिये जाने की शिकायत मिल रही है. इस कारण वाहनों के आवागमन में कठिनाई हो रही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां-जहां सड़क काटा गया है, जिसे अविलंब मरम्मत कराते हुए समतलीकरण का कार्य करना सुनिश्चित करें. तथा काटी गयी सड़क की सूची अविलंब उपलब्ध करायें. नगर आयुक्त, नगर निगम, गया इसकी लगातार अनुश्रवण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है