मगध मेडिकल अस्पताल में एसी युक्त 100 बेड का वार्ड तैयार रखने का निर्देश

टवेव को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. शुक्रवार को डीएम ने डीडीसी विनोद दूहन, एडीएम राजस्व परितोष कुमार व नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, सिविल सर्जन व मगध मेडिकल अस्पताल के वरीय अधिकारी सहित जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों को समाहरणालय में तलब किया और घंटों बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 10:49 PM

गया. हीटवेव को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. शुक्रवार को डीएम ने डीडीसी विनोद दूहन, एडीएम राजस्व परितोष कुमार व नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, सिविल सर्जन व मगध मेडिकल अस्पताल के वरीय अधिकारी सहित जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों को समाहरणालय में तलब किया और घंटों बैठक की. इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीओ व बीडीओ सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए. डीएम ने मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिया कि एयर कंडीशन सहित कम से कम 100 बेड सेपरेट रखते हुए हीटवेव का स्पेशल वार्ड घोषित करें. सभी प्रकार की दवाएं एवं उपचार सामग्री मौजूद रखें. डीप फ्रीजर व आइसबॉक्स हर हाल में मौजूद रखें. वहीं, डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर विशेष हीटवेव वार्ड आरक्षित करना सुरक्षित करेंगे, जहां कूलर, पेयजल, ओआरएस, जीवन रक्षक दवाइयां इत्यादि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखेंगे. डीएम ने कहा कि हीटवेव के बचाव के लिए आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को निर्देश दिया गया कि जहां भी प्याऊ व चापाकाल बंद पड़े हैं, उन्हें यथाशीघ्र चालू कराएं. साथ ही रैन बसेराें में कूलर, शुद्ध पेयजल, ओआरएस, इत्यादि पर्याप्त मात्रा में रखना सुनिश्चित करें. डीएम ने नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नगर पंचायत को निर्देश दिया कि नगर निगम, नगर निकाय क्षेत्र के वार्ड पार्षद, मुखिया के साथ हीट वेब से बचाव से संबंधित बैठक करना सुनिश्चित करेंगे. अग्निकांड के समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी एसडीओ व सीओ को निर्देश दिये कि यदि किसी क्षेत्र में अग्निकांड की घटना होती है, तो उसे तुरंत बाद ही पीड़ित लोगों को रहने की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ पॉलिथीन शीट तथा मुआवजा का वितरण 24 घंटे के अंदर करवाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी फायर ब्रिगेड की वाहनों को दुरुस्त रखते हुए कहीं से अगलगी की सूचना आने पर तुरंत रिस्पॉन्ड करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version