खिजरसराय. जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खिजरसराय प्रखंड में आगामी एक जून को होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी सुमन की अध्यक्षता में बूथ लेवल ऑफिसर की एक बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीडीओ ने सभी बीएलओ से मिलकर बूथ पर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया की खिजरसराय प्रखंड इलाके में कुल 126 बूथों पर चुनाव होना है. सभी बूथों पर शौचालय, बिजली, रैंप आदि सुविधाएं कंप्लीट करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने बिजली नहीं रहने वाले बूथ पर बिजली विभाग के जेइ को कनेक्शन देने का निर्देश दिया है. फर्जी खबरों पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. इस मौके पर प्रखंड अंतर्गत सभी बीएलओ उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है