19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया एयरपोर्ट से इस दिन शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, इन देशों के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट, जानें शेड्यूल

इस पर्यटन सीजन का पहला इंटरनेशनल यात्री विमान 14 अक्टूबर को म्यांमार से यात्रियों को लेकर गया एयरपोर्ट पहुंचेगा. इसके अलावा थाइलैंड, वियतनाम व भूटान के लिए भी विमान सेवा शुरू होगी, जो मार्च तक जारी रहेगी.

बोधगया में पर्यटन सीजन की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में अब विभिन्न देशों से गया एयरपोर्ट तक सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है. यह सेवा गया एयरपोर्ट से थाइलैंड, म्यांमार व भूटान के लिए शुरू होगी. इसी क्रम में 14 अक्तूबर को म्यांमार के यंगून से बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों को लेकर पहला यात्री विमान गया एयरपोर्ट आयेगा. इसके बाद मार्च तक इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही का सिलसिला जारी रहेगा और इसके माध्यम से विदेशी श्रद्धालुओं व पर्यटकों की आवाजाही बनी रहेगी. हालांकि बीते दिनों पर्यटन सीजन की पहली चार्टर्ड इंटरनेशनल फ्लाइट वियतनाम से गया एयरपोर्ट पहुंची है. जल्द ही श्रीलंका के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू होने की संभावना है.

दिल्ली व कोलकाता के रास्ते भी गया पहुंचते हैं श्रद्धालु

हालांकि गया तक पहुंचने के लिए विदेशी श्रद्धालु दिल्ली व कोलकाता के रास्ते भी घरेलू विमानों के सहारे गया एयरपोर्ट तक पहुंचते हैं, पर थाइलैंड, म्यांमार व भूटान से सीधी विमान सेवा बहाल होने के बाद ज्यादातर श्रद्धालुओं की आवाजाही इंटरनेशनल फ्लाइटों के माध्यम से ही होती है. इससे बोधगया के पर्यटन व्यवसाय में उछाल आता है व सुविधाओं में बढ़ोतरी के कारण यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाती है. इस कारण बोधगया व अन्य बौद्ध स्थलों का पर्यटन पर आधारित व्यवसाय को लाभ पहुंचता है.

इन देशों से भी गया पहुंचते हैं पर्यटक

पर्यटन सीजन के दौरान बौद्ध देशों से गया पहुंचने वाले सैलानियों के अलावा बंगलादेश, ब्राजील, इजरायल, इटली, फ्रांस, मलेशिया, सिंगापुर, डेनमार्क, ताइवान, रुस, चीन, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, जर्मनी, कनाडा, भूटान, जापान, श्रीलंका सहित कई गैर बौद्ध देशों से भी पर्यटक बोध गया आते हैं.

विमान कंपनियां, जो देंगी फ्लाइट सेवा

  • भूटान के लिए डूक एयरवेज

  • म्यांमार के लिए म्यांमार नेशनल एयरलाइंस

  • थाईलैंड के लिए थाई स्माइल और एयर एशिया उड़ानें संचालित करेंगी

  • वियतनाम से वियतनाम एयरवेज की चार्टर्ड फ्लाइट

फ्लाइट शेड्यूल

  • भूटान: भूटान की डूक एयरवेज 30 दिसंबर से सप्ताह में 2 दिन रविवार और बुधवार को पारो-गया-पारो फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है.

  • म्यांमार: यंगून-गया-यंगून फ्लाइट सेवा सप्ताह में 6 दिन मंगलवार से रविवार को संचालित की जाएगी. सोमवार को यह फ्लाइट सेवा उपलब्ध नहीं होगी. इसके अलावा म्यांमार नेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट 18 अक्टूबर से चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित की जाएगी.

  • थाईलैंड: थाईलैंड से गया के लिए सप्ताह में तीन फ्लाइट बुधवार, शुक्रवार और रविवार को निर्धारित है.

  • वियतनाम: हनोई-गया चार्टर्ड फ्लाइट सेवा 22 अक्टूबर 2 नवंबर, 11नवंबर, 16नवंबर, 30 नवंबर, 23 दिसंबर और 01 जनवरी 2024 के लिए निर्धारित है

एयरपोर्ट पर सभी व्यवस्था दुरुस्त

गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि सोमवार को वियतनाम से चार्टर्ड फ्लाइट आयेगा व 14 अक्तूबर से नियमित इंटरनेशनल यात्री विमानों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. इसके लिए एयरपोर्ट पर सभी तरह की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी है.

Also Read: पटना के बिहटा एयरपोर्ट से अंतराष्ट्रीय उड़ान जल्द, बिहार सरकार ने 134 एकड़ जमीन AAI को सौंपी

193 यात्रियों के साथ पहली चार्टर्ड फ्लाइट पहुंच चुकी है गया

अक्टूबर शुरू होते ही गया हवाई अड्डा पर विदेशी चार्टर्ड फ्लाइटों का आना शुरू हो गया है. बीते दिन वियतनाम एयरवेज की चार्टर्ड फ्लाइट 193 यात्रियों को लेकर गया एयरपोर्ट पहुंची थी. वापसी में विमान से एक भी यात्री नहीं गये. चार्टर्ड फ्लाइट से यहां पहुंचे 193 बौद्ध यात्री सबसे पहले बोधगया पहुंचे. अब 14 अक्तूबर से म्यांमार से यात्री विमानों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. इसके बाद मार्च तक इंटरनेशनल यात्री विमानों की आवाजाही जारी रहेगी.

Also Read: Video: पिंडदान करने गया पहुंचे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री, बोले- अगली बार आएंगे तो लगाएंगे दिव्य दरबार

दलाई लामा दिसंबर में आएंगे गया

जानकारी के अनुसार बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा तंजिन ग्यात्सो दिसंबर महीने में बोधगया आएंगे. उनके नेतृत्व में 29 से 31 दिसंबर तक विशेष शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया जायेगा. दलाई लामा की आधिकारिक साइट पर इसकी घोषणा की गई है.

Also Read: बोधगया में दलाईलामा ने समझायी चीन की चालाकी, कहा- तिब्बत की आजादी से ही पूरी तरह सुरक्षित होगा भारत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें