बोधगया में गाड़ियों की जांच-पड़ताल जारी, कसेगा अपराधियों पर शिकंजा
प्रीवेंटिव पुलिसिंग व अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया जा रहा वाहन जांच अभियान
बोधगया. एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर प्रिवेंटिव पुलिसिंग व अपराध नियंत्रण की दृष्टिकोण से जिले भर में वाहन जांच अभियान चलायी जा रही है. इसी कड़ी में बोधगया थाने की पुलिस द्वारा रविवार की देर शाम वाहन जांच अभियान चलाया गया. सुजाता बाइपास रोड में तेरगर मोनास्टरी के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें बगैर हेलमेट के चल रहे बाइक सवारों की जांच की गयी. इसके अलावा गाड़ियों की जरूरी कागजात की जांच की गयी. दरअसल, जिले में असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाना, अपराधियों पर अंकुश लगाना और यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के कई जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, कुछ ऐसी भी शिकायतें मिल रहीं हैं कि वाहन जांच के दौरान संबंधित पुलिस पदाधिकारी गाड़ी चालकों के साथ बेहतर व्यवहार करने में कोताही बरत रहे हें व हर किसी को अपराधी मान कर सख्ती के साथ जांच-पड़ताल करने में जुटे हैं. उल्लेखनीय है कि बोधगया एक पर्यटन स्थल है व यहां विभिन्न जिलों व राज्यों से भी लोग चार पहिया वाहनों से पहुंचते हैं. ऐसे में जांच के दौरान उनके साथ नम्रता का परिचय देते हुए जांच-पड़ताल बोधगया की छवि को बेहतर रखने में सहायक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है