गया जिले में और तेज होगी लू की रफ्तार, रहें सतर्क

चिलचिलाती धूप के साथ गर्म तेज पछुआ हवा गया में अब कहर बरपाने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे सप्ताह लगभग इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास तक जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 10:57 PM

गया. चिलचिलाती धूप के साथ गर्म तेज पछुआ हवा अब कहर बरपाने लगी है. धरती पूरी तरह तपने लगी है. शनिवार को अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शुक्रवार को अधिकतम पारा 43.1 डिग्री व न्यूनतम पारा 22.2 डिग्री रहा था. न्यूनतम पारा करीब तीन डिग्री सेल्सियस उपर चला गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे सप्ताह लगभग इसी तरह का मौसम बना रहेगा. अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास तक जा सकता है. बिहार मौसम सेवा केंद्र(बीएमएसके) के मुताबिक गया सहित अन्य कई जिलों में भीषण उष्ण लहर जारी रहने की आशंका जतायी गयी है. हालांकि राज्य के कई जिलों में आंशिक रूप से आसमान में बादल छाये रहने के साथ मध्यम से तेज गति की पछुआ हवा बहने की भी संभावना जतायी गयी है. इधर दोपहर में कड़ी धूप व लहर की मार ऐसी कि सड़कों पर बहुत जरूरत होने पर ही लोग निकल रहे हैं. आवाजाही काफी कम देखी जा रही है. सबसे ज्यादा परेशानी पशु-पक्षियों को हो रही है. कहीं भी छिप कर बैठने की जगह नहीं मिल पा रही है. जलस्रोतों के सूखने से पानी पीने का भी संकट होता जा रहा है. इधर चिलचिलाती धूप व पछुआ हवा के बहने से किसान भी परेशान हैं. सब्जी व फल के पौधे व लतर सूख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version